देश में ऐसे कई महापुरुष हुए जिन्हें आज भी लोग याद करते हैं और उनकी कही बातों को फॉलो करते हैं. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम उन्हीं में से एक थे, 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलानाडु के रामेश्वरम में जन्में डॉ. कलाम एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक और भारत के राष्ट्रपति बने, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया था. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने नवयुवकों को उनके लक्ष्य पर जाने और सफल होने की कई राह बताईं, जिनपर चलकर वे सफलता को हासिल कर सकते हैं.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणादायक बातें

1. आपका सपना सच हो, इससे पहले आपको सपना देखना होगा.

2. श्रेष्ठता एक सतत प्रक्रिया है, कोई हासदा नहीं.

3. इंसान को मुश्किलों की जरूरत पड़ती है क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये मुश्किल बहुत जरूरी है.

4. हमें याद रखा जाएगा जब हम अपनी युवा पीढ़ी को एक समृद्ध और सुरक्षित भारत दे पाएं. इस समृद्धि का स्रोत आर्थिक समृद्धि और सभ्य विरासत होगी.

5. आसमान की तरफ देखिए, हम अकेले नहीं हैं. पूरा ब्राह्मांड हमारा दोस्त है और वो उन्हीं को सबसे सर्वोत्तम देता है जो सपने देखते हैं, मेहनत करते हैं.

6. मेरा संदेश खासकर युवाओं के लिए है कि वो अलग तरीके से सोचने का साहस दिखाएं, आविष्कार करने का साहस दिखाएं. अंजाने रास्तों का सफर करें, असंभव लगने वाली चीजों को खोजें और समस्याओं पर विजय पाते हुए सफलता हासिल करें.

7. जो लोग मन से काम नहीं करते, उन्हें जो सफलता मिलती है वो खोखली और आधी-अधूरी होती है, जिससे आसपास कड़वाहट आदर्श बनें.

8. अगर देश भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है, सुंदर मस्तिष्कों वाला देश बनना है तो मेरी साफ राय है कि समाज के तीन सदस्यों की इसमें अहम भूमिका है. ये तीनों माता, पिता और अध्यापक हैं.

9. रचनात्मक भविष्य में सफलता की कुंजी है, प्राथमिक शिक्षा ही वह साधन है जो बच्चों में सकारात्मकता लाती है.

10. सपने वो नहीं जो हम सोते समय देखते हैं, बल्कि सपने वो हैं जो आपको सोने ही नहीं देते.

11. छोटा लक्ष्य अपराध है.

12. क्षमता का निर्माण करना अंतर को भंग करता है। इससे असमानताएं ख़त्म हो जाती हैं

13. महान शिक्षक ज्ञान, जूनून और करुणा से निर्मित होते हैं

14. भविष्य में सफलता के लिए क्रिएटिविटी सबसे ज़रूरी है, और प्राइमरी एजुकेशन वो समय है जब टीचर्स उस स्तर पर बच्चों में क्रिएटिविटी ला सकते हैं.

15. विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए