APJ Abdul Kalam Birthday: देश के 11वें राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) का 15 अक्टूबर को जन्मदिन (Dr APJ Abdul Kalam Birthday) मनाया जा रहा है. वह मिसाइल मैन के नाम से मशहूर थे. उनके जन्मदिवस (APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi) के अवसर पर उनकी दी हुई शिक्षाओं पर गोष्ठियां और चर्चाएं होती हैं. अब्दुल कलाम जी का पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन कलाम था. देश के राष्ट्रपति जैसे बड़े पद हासिल करने के बाद भी डॉ कलाम एक विनम्र व्यक्ति (Missile Man of India) थे और सभी से खुशी से मिला करते थे.

आज भले ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इस दुनिया को अलविदा कह गए हों. लेकिन उनके विचार आज भी करोड़ो युवाओं के जेहन में जिंदा हैं. तो हम इस अवसर पर आपको डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के शानदार मोटिवेशनल संदेश लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: World Students Day 2022: क्यों मनाते हैं विश्व छात्र दिवस? जानें इसका डॉ APJ Abdul Kalam से संबंध

1.अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो.

2.सपने वो नहीं जो नींद में आते हैं

सपने तो वो हैं जो नींद आने नहीं देते.

3.विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए.

4.मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता.

यह भी पढ़ें: एपीजे अब्दुल कलाम पुण्यतिथि: जानें ‘मिसाइलमैन’ के 10 अनमोल वचन

5.इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता है

जितना कोशिश करने वाले पीछे छोड़ देते हैं।

6.खुश रहने का बस एक ही मंत्र है

‘’उम्मीद बस खुद से रखो’’ किसी

और इंसान से नहीं।

7.‘’बिका हुआ पत्रकार डरा हुआ विपक्ष

और मुर्दा आवाम तीनों लोकतंत्र के

लिए घातक हैं’’

यह भी पढ़ें: एपीजे अब्दुल कलाम पुण्यतिथि: जानें ‘मिसाइलमैन’ के बारे में 10 खास बातें

8.इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं.

9.शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत की जरूरत होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का.

10.क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान, आत्मनिर्भरता के साथ आता है?