World Students Day 2022 Wishes, Shayari in Hindi: प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को स्वर्गीय एयरोस्पेस वैज्ञानिक, शिक्षक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam Birthday) के सम्मान में उनकी जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. छात्रों और शिक्षा के प्रति एपीजे अब्दुल कलाम के प्रयासों को सम्मान देने के लिए हर वर्ष विश्व छात्र दिवस देश में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है. विश्व छात्र दिवस (World Students Day 2022)को मनाना सभी के लिए बहुत गर्व की बात है, क्‍योंकि इसके जरिए समाज को महत्‍वपूर्ण सीख देने का प्रयास किया जाता है.

यह भी पढ़ें: APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर शेयर करें ये संदेश

इस खास दिवस पर (World Student Day) पर स्टूडेंट्स को विश्व छात्र दिवस कोट्स (World Student Day Quotes), विश्व छात्र दिवस इमेज (World Student Day Images) भेजकर विश्व छात्र दिवस की शुभकामनाएं (World Student Day 2022 Wishes) दे सकते हैं.

World Students Day 2022 Wishes-

1.प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में,

शिक्षा ग्रहण करना सबसे बड़ी अच्छाई है,

और अशिक्षित होना सबसे बड़ी बुराई है.

हैप्पी वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे

2.”सपने तभी सच होते हैं, जब हम सपने देखना शुरू करते हैं.”

हैप्पी वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे

यह भी पढ़ें: World Students Day 2022: क्यों मनाते हैं विश्व छात्र दिवस? जानें इसका डॉ APJ Abdul Kalam से संबंध

3.विद्यार्थी जीवन सबसे सुनहरा दौर होता है,

क्योंकि इस दौर में न किसी बात की चिंता होती है,

और न ही मन में किसी चीज को लेकर कटुता होती है.

हैप्पी वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे

4.”हम अपना भविष्य बदल न पाएं,

ये अलग बात है लेकिन अपना वर्तमान को सबसे अच्छा बनाना हमारे हाथ में है.”

विश्व विद्यार्थी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

5.प्रत्येक विद्यार्थी एक-दूसरे से अलग होता है,

हर एक की खूबियां और खामियां अलग होती हैं,

इसलिए न तो किसी और से तुलना करें,

यह भी पढ़ें: एपीजे अब्दुल कलाम पुण्यतिथि: जानें ‘मिसाइलमैन’ के 10 अनमोल वचन

और न किसी और के जैसा बनने की कोशिश करें.

हैप्पी वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे

6.विद्यार्थी जीवन में कम लोगो से दोस्ती कीजिए,

और दोस्ती केवल अच्छे लोगो से कीजिए.

हैप्पी वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे