एक्टर सोनू सूद की परेशानियां बढ़ने वाली है. सोनू सूद की उस याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने बीएमसी के अवैध निर्माण वाले नोटिस को चुनौती दी थी. इससे पहले BMC ने भी इस याचिका को खारिज कने की मांग की थी.

बॉम्बे हाईकोर्ट में गुरुवार को सोनू सूद के इस याचिका पर सुनवाई की गई, जिसके बाद कोट ने याचिका को खारिज कर दिया है.

बीएमसी ने कोर्ट से कहा था कि, सूद ने इस तथ्य को छुपाया है कि पूर्व में भी इस इमारत में अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई की गई थी और उनके पास होटल के संचालन का कोई लाइसेंस भी नहीं है.

बीएमसी ने आरोप लगाया कि सोनू सूद ने कथित रूप से छह मंजिला रिहायशी इमारत को बिना अनुमति के होटल में परिवर्तित किया है. बीएमसी ने इमारत का मुआयना कर यह पाया था कि सूद ने नियमों का पालन नहीं किया है. इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत भेजी थी.