अक्टूबर, 2021 का महीना शाहरुख खान के परिवार के लिए बहुत भारी रहा है. उनके बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) लगभग 20 दिनों तक मुंबई जेल में बंद थे जिन्हें NCB यानी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मादक पदार्थ केस में अरेस्ट किया था. उस समय एनसीबी टीम का संचालन समीर वानखेड़े कर रेह थे जिन्होंने 2 अक्टूबर को गोवा जा रही क्रूज से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए थे और आर्यन खान सहित 5 लोगों को भी गिरफ्तार किए थे. इस मामले में पहली बार ये बात सामने आई है कि उस समय शाहरुख खान ने क्या कहा और आर्यन खान ने क्या कहा था.

यह भी पढ़ें: पढ़ाई में अव्वल हैं ये स्टार किड्स! सारा से लेकर जान्हवी और आर्यन ने कितनी की है पढ़ाई

क्या बोले थे शाहरुख खान और आर्यन खान?

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, एनसीबी ऑफिसर संजय सिंह जब इस केस में इन्वॉल्व हुए थे. जिन्होंने ‘लेसन्स फ्रॉम द आर्यन खान केस’ नाम के मैगजीन में लिखे आर्टिकल में कई चीजों को क्लियर करने में मदद की. इस आर्टिकल को इंडिया टुडे ग्रउप के एडिटोरियल टीम ने लिखा. एनसीबी के डेप्यूटी डायरेक्टर जनरल संजय जिंह ने इंडिया टुडे के साथ हुए इस इंटरव्यू में कई बातें बताईं और ये भी बताया कि आर्यन खान को उन्होंने सहजता से बातचीत के लिए एग्री कर लिया था.

संजय सिंह के मुताबिक, आर्यन खान ने उनसे पूछा था, ‘आपने मुझे इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकर दिखाया. मैं ड्रग्स में पैसा लगाता हूं ये भी दिखाया, क्या आपके लगाए ये चार्जेस सही थे? इससे मेरे नाम पर और मेरी फैमिली के नाम पर जो दाग लगे ये सही थे? मुझे जेल में इतने हफ्ते रखा गया क्यों? क्या मैं ये सब सच में डिजर्व करता हूं?’ इसके आगे संजय सिंह ने ये भी बताया कि जब शाहरुख खान को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था तब क्या हुआ था.

यह भी पढ़े: ब्रह्मास्त्र में नागार्जुन का फर्स्ट लुक हुआ जारी, आपने देखा क्या

संजय सिंह के मुताबिक, ‘जब शाहरुख आए थे तब उनकी आंखें नम थी. उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है इसके बाद भी उनके बेटे को बदनाम किया गया. हमें सोसायटी में अपराधी जैसा दिखाया गया और हमारी इमेज को खराब किया गया लेकिन मैं आपको बता दूं कि हम हर रोज किन मुश्किलों से गुजर रहे हैं ये आपको बिल्कुल भी नहीं पता है.’

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

जानकारी के लिए बता दें कि वो 20 दिन शाहरुख खान के लिए बहुत मुश्किलों भरे रह हैं. शाहरुख ने पब्लिकली मिलना-जुलना बंद कर दिया था और काफी समय बाद जब लता मंगेशकर का निधन हुआ तब वे नजर आए थे.