भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट के पहले दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. टीम इंडिया की पारी का 42वां ओवर चल रहा था और कप्तान विराट कोहली के साथ उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद कैमरा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तरफ घूमा. जिसके बाद पता चला कि जेम्स के पैर से खून बह रहा था, लेकिन फिर भी वह गेंदबाजी करते रहे.  

यह भी पढ़ें: India vs England: पहले दिन टीम इंडिया ने बनाए मात्र 191 रन, इंग्लैंड की भी खराब शुरुआत

हर कोई कर रहा है एंडरसन के जज्बे को सलाम 

मैच के दौरान जब कैमरामैन ने कैमरा जेम्स एंडरसन के घुटनों की तरफ दिखाया तो उनके ट्राउजर पर खून लगा हुआ था. बावजूद इसके एंडरसन ने हार नहीं मानी और गेंदबाजी जारी रखी. एंडरसन की इन फोटो को देखकर फिर चाहे वो टीम इंडिया का फैन हो या इंग्लैंड का, हर कोई जेम्स एंडरसन के इस जज्बे को सलाम कर रहा है. एंडरसन की ये फोटो गेंदबाजी के दौरान की ही है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग ये फोटो शेयर कर एंडरसन के क्रिकेट के प्रति समर्पण की खूब तारीफ कर रहे हैं.  

गेंदबाजी में नहीं कर सके कमाल 

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पहली पारी में कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं हुई. एंडरसन सिर्फ चेतेश्वर पुजारा को ही आउट कर सके. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पुजारा का विकेट चटकाया. ओवल में खेले जा रहे इस चौथे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी मात्र 191 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. इसके साथ ही कप्तान कोहली ने 50 रन की अच्छी पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें: India vs England:ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का चला बल्ला, तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड

जेम्स एंडरसन ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड 

जेम्स एंडरसन ने चौथा टेस्ट मैच खेलते हुए भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, अब एंडरसन अपनी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. एंडरसन फिलहाल 166वां टेस्ट मैच खेलने उतरे है, इसके साथ ही वह अपने घरेलू मैदान इंग्लैंड में  95वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने भारत में सबसे ज्यादा 94 टेस्ट मैच खेले थे. 

यह भी पढ़ें: ENGvIND: ओवल में पिछले 50 साल में जो न हो सका, वो करने पर उतारू है विराट ब्रिगेड