होली का त्योहार प्यार का त्योहार है जो सभी मिलकर एक साथ मनाते हैं. होली के त्योहार पर पूरा परिवार और आसपास के लोग सभी एक साथ त्योहार को खूब मनाते हैं. वहीं होली के पहले ही रंगों का ये मनमोहक त्योहार शुरू हो जाता है. कामकाजी लोग होली के त्योहार पर अपने घर वापस लौटते हैं तो वह अपने साथियों के साथ पहले ही होली खेलकर निकलते हैं. ये एक परंपरा भी बन गई है. होली से पहले वर्क प्लेस पर होली समारोह का आयोजन किया जाता है.

अहमदाबाद में फूलों से होली खेलती महिलाएं

वहीं, होली हर उम्र के लोग मनाते हैं. बच्चों को ये काफी पसंद आता है. वहीं, होली के मौके पर स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियां होती है. ऐसे में शिक्षण संस्थानों में छुट्टी होने से पहले छात्र अपने दोस्तों के साथ खूब होली खेलते हुए दिख रहे हैं.

मध्य प्रदेश के भोपाल होली खेलती लड़कियां

कई स्थानों पर होली का त्योहार तो एक हफ्ते पहले ही शुरू हो जाता है. मथुरा में एक हफ्ते पहले ही कई परंपराओं के साथ होली खेली जाती है. मथुरा में लठमार होली की परंपरा होती है.

वाराणसी में होली से पहले खेली जाती है भस्म होली

इस साल होली 18 मार्च तारीख को मनाया जा रहा है. वहीं इससे पहले 17 मार्च को होलिका दहन मनाया जाएगा. 

लखनऊ में होली खेलती महिलाएं और लड़कियां

होलिका दहन 17 मार्च 2022 को है और इसका शुभ मुहूर्त 9 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. इस दौरान आप पूजा कर सकते हैं और इसके लिए लगभग 1 घंटे का समय ही मिल पाएगा. मान्यता है कि होलिका दहन हमेशा सूर्यास्त के बाद ही करना चाहिए. बता दें कि पूर्णिमा तिथि मार्च 17, 2022 को 01 बजकर 29 मिनट से शुरू होगी. दूसरी ओर यह तिथि 18 मार्च, 12 बजकर 47 तक रहेगी.

गोरखपुर में होली खेलती महिलाएं

हालांकि, कुछ जगह पर होलिका दहन 18 मार्च को होगा. इस वजह से होली 19 मार्च को खेली जाएगी, लेकिन अधिकतर जगहों पर रंगों की होली 18 मार्च को ही मनाई जाएगी. अलग-अलग जगहों पर अपने-अपने तरीकों से होली की तैयारियां शुरु हो गई हैं.

वाराणसी में होली से पहले एकादशी पर शिव और पार्वती यात्रा
मथुरा में रंग में ढूबे लोग
मथुरा में पारंपरिक लठमार होली
मथुरा में होली खेलते लोग
आगरा में कॉलेज के बाहर होली खेलती छात्राएं
कुल्लू में होली समारोह