पूरे देश में स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. देश के हर कोने में देश के इस महापर्व को मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस से पहले ही इस बार लोगों में काफी उल्लास था. इस साल सरकार ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें पूरे देश के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. लाल किले के प्राचीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह में तिरंगा फहराया. इसके बाद उन्हें 83 मिनट तक पूरे देश को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने देश के विकास को लेकर कुछ प्रण लिये. पीएम मोदी ने संबोधन के बाद लोगों से भी मुलाकात की. 

य़ह भी पढ़ेंः भारत को मिली इस्लामिक देशों से आजादी की बधाई, ईरान ने इस अंदाज में किया विश

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शरहद से लेकर हर राज्य में तिरंगा फहराया गया. वहीं, लोग इस मौके पर पतंग उड़ाते दिखे. वहीं, राष्ट्रपति भवन के पास जवानों ने बिटिंग रिट्रीट किया.

यह भी पढ़ेंः 107 वीरता पुरस्कारों के साथ 3 कीर्ति, 13 को मिला शौर्य चक्र, देखें पूरी लिस्ट

लाल किले पर पीएम मोदी

लाल किले के सामने एनसीसी कैडेट द्वारा पंजाबी वेशभूषा में डांस करते हुए जहां पीएम मोदी भी उनके साथ शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः Independence Day 2022: लाल किले से पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

दिल्ली में पटाखे जलाते लोग

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों ने पटाखे जलाकर खुशियों का इजहार किया. साथ ही तिरंगा भी लहराया.

जामा मस्जिद के पास पतंग उड़ाते लोग

दिल्ली में जामा मस्जिद के पास लोगों ने स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के मौके पर खूब पतंग उड़ाए. पतंग से पूरा आसमान पटा हुआ दिखा.

इंडिया गेट घुमने पहुंचे लोग

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग इंडिया गेट पर घुमने पहुंचे.

घर की छतों पर तिरंगा

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लोगों ने अपने-अपने घरों की छत पर तिरंगा फहराया. हर घर में तिरंगा देख आपका भी मन मोह लेगा.

बाघा बॉर्डर

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान बिटिंग रिट्रिट का खास आयोजन होता है.

श्रीनगर का लाल चौक

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर में लाल चौक पर सीआरपीएफ के जवान 750 स्कॉवयर फिट का तिरंगा फहराया.

कोलार में 630 फिट लंबा झंडा

कर्नाटक के कोलार में 630 फिट लंबे झंडे के साथ लोग दिखे.

महिलाओं की तिरंगा रैली

महाराष्ट्र के कराड में महिलाएं तिरंगा रैली में भाग लेती हुई. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट किया.

फ्रिडम फाइटर के रूप में बच्चे

मुंबई में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों ने फ्रिडम फाइटर का रूप धारण कर स्वतंत्रता दिवस आयोजन में भाग लेते हुए.

पर्वतारोही भावना डेहरिया

लंदन में पर्वतारोही भावना डेहरिया भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माउंट एल्ब्रस – यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ पोज देती हुई

आईटीबीपी के जवान 18,800 फीट की ऊंचाई पर

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने सिक्किम में 18,800 फीट की ऊंचाई पर एक पर्वत शिखर के पास 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया