मुंबई ड्रग्स मामले में एक बड़ा अपडेट 5 नवंबर को सामने आया है. खबर है कि मुंबई NCB अब इस मामले की जांच नहीं करेगी बल्कि यह मामला दिल्ली NCB के हाथ आ गया है. इस केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का मामला भी चल रहा है और इनके अलावा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद पर जो केस चल रहा था उसका केस भी अब मुंबई जोन की एनसीबी नहीं करेगी. मुंबई जोन एनसीबी से आर्यन खान सहित 6 केस वापस लिए गए हैं.

समीर वानखेड़े के हाथ से गए 6 केस

ANI के मुताबिक, एनसीबी के साउथ वेस्टर्न रीजन के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने बताया कि मुंबई एनसीबी के आर्यन खान सहित 5 केस अब दिल्ली एनसीबी टीम के हाथ सौंपा गया.

ANI के मुताबिक इस पर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा, ‘मैं इस छानबीन से हटाया नहीं गया हूं. अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से की जाए. इस वजह से आर्यन मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है. यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच समन्वय है.’

ANI के मुताबिक, आर्यन खान सहित 5 लोगों की छानबीन के लिए कल (6 नवंबर) दिल्ली एनसीबी कल मुंबई के लिए निकलेगी.

बता दें, आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक खबर ये भी आई है कि समीर वानखेड़े इस मामले की जांच में अब शामिल नहीं होंगे. मगर समीर वानखेड़े के मुताबिक, यह केस दिल्ली टीम को उनके ही कहने पर दी गई है. वैसे गौरतलब है कि आर्यन खान जमानत पर छूटे हैं और शर्त के मुताबिक वह हर शुक्रवार को एनसीबी ऑफिस हाजरी देने जाएंगे. इसी के साथ वह 5 नवंबर शुक्रवार को एनसीबी ऑफिस पहुंचे थे.