पश्चिम बंगाल चुनाव हारने के बाद बीजेपी को अब एक और झटका लगा है. बीजेपी के बड़े नेता मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ तृणमूल कांग्रेस (TMC) में वापसी कर ली है. सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें खुद मुकुल राय को टीएमसी में शामिल किया है.

वहीं, मुकुल राय की वापसी पर ममता बनर्जी ने कहा, वे (मुकुल रॉय) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, पहले वे जो भूमिका निभाते थे, भविष्य में भी वे वही भूमिका निभाएंगे. TMC एक परिवार है.

यह भी पढ़ेंः जानें, एक चाय वाले ने पीएम नरेंद्र मोदी को क्यों किया 100 रुपये का मनी ऑर्डर

इसके साथ ही मुकुल राय ने कहा, मैं बीजेपी छोड़कर TMC में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा.

यह भी पढ़ेंः दुनिया में एक ऐसा देश जहां 2020 में नहीं दर्ज हुआ रेप का एक भी मामला

आपको बता दें, मुकुल राय अकेले नहीं है जो टीएमसी में वापस आना चाहते हैं. बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद कई बड़े नेता टीएमसी में वापसी की इच्छा जता चुके हैं, इनमें मुकुल राय सबसे ऊपर थे.

यह भी पढ़ें- मनोज बाजपेयी ने यूपी पुलिस से कहा- चेल्लम सर रॉकस्टार हैं

मुकुल राय कृष्णानगर उत्तर सीट से विधायक हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्होंने इस सीट से इस्तीफा देने की पेशकश की है.

मुकुल राय नवंबर 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे.