जम्मू कश्मीीर में 4G इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. खबरों के मुताबिक, बच्चों की पढ़ाई को लेकर सरकार ने ये फैसला लिया है. जम्मू कश्मीर में अगस्त 2019 से 4G इंटरनेट सेवा बंद थी. लेकिन डेढ़ साल बाद इसे बहाल कर दिया गया है.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के प्रमुख सचिव (बिजली और सूचना) रोहित कंसल ने जानकारी दी है कि, जम्मू कश्मीर के सभी क्षेत्रों में 4G इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.

UPSC अभियर्थियों के लिए अच्छी खबर, सिविल सेवा परीक्षा 2020 में लास्ट चांस गवाने वालों को एक और मौका

गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद 5 अगस्त 2019 से इंटरनेट सेवा बंद की गई थी. हालांकि, 25 जनवरी 2020 को 2G सेवा बहाल किया गया था.

इससे पहले जम्मू के एक-एक जिले में ट्रायल बेसिस पर 4G इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी. वहीं, आदेश दिया गया था कि हाईस्पीड इंटरनेट केवल पोस्टपेड ग्राहक उठा सकेंगे.

बहरहाल, सरकार ने लोगों की सहूलियत और छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए 4G इंटरनेट सेवा शुरू करने का फैसला किया है.

WhatsApp की नई पॉलिसी के खिलाफ याचिका पर विचार से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, जानें क्या कहा?