Rajasthan Board 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 1 जून को 12वीं के विज्ञान (Science) और वाणिज्य (Commerce) के रिजल्ट जारी कर दिये हैं. रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मार ली है. कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं, साइंस में 96.53 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. छात्र 12वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. हालांकि कला (Art) का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.

आरबीएसई 12वीं की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक किया गया था. छात्रों को रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार था, आखिरकार उनका इंतजार खत्‍म हो गया है.

यह भी पढ़ेंः UP Board 10th, 12th Result 2022: जानें कब UP बोर्ड जारी करेगा रिजल्ट

साइंस की परीक्षा के लिए 2,31,956 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें 2,30,191 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इन छात्रों में 2,22,210 छात्र सफल हुए हैं. वहीं, कॉमर्स के लिए 27,325 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इनमें 27,013 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 26,346 छात्र सफल हुए. लड़कियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा.

विज्ञान में लड़कियों ने 97.55% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.98% रहा

राजस्थान बोर्ड (RBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं.

यह बी पढ़ेंः CBSE Board 10वीं का रिजल्ट कब आएगा, ऐसे कर सकेंगे चेक

RBSE Result 2022: इन स्टेप्स से करें चेक

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

-वेबसाइट के होम पेज पर उन्हें इस रिजल्ट का लिंक नजर आ जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.

-अब नीचे अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड एंटर कर कैप्चा दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.

-लॉगिन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

-छात्रों को भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रखनी होगी.

यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2022: अब ईमेल पर भी मिल सकेंगे बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट, करें ये काम