केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित की है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं टर्म 2 की परीक्षा 24 मई को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सब्जेक्ट के पेपर के साथ खत्म हो गई है.आपको जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा अप्रैल में शुरू हुई थी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़ें: UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी बोर्ड का रिलज्ट जल्द, जानें कैसे करें चेक

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स 15 जून 2022 को अपना लास्ट पेपर देंगे. इस बार बोर्ड परीक्षा 2022 भले ही देर से शुरू हुई है. लेकिन सीबीएसई रिजल्ट जारी करने में बिल्कुल भी देरी नहीं करना चाहता है. इसी वजह से सीबीएसई बोर्ड ने अपनी ओर से तैयारी शुरू भी कर दी है. न्यूज 18 हिंदी के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जून के आखिरी हफ्ते तक जारी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: UP Board 10th, 12th Result 2022: जानें कब UP बोर्ड जारी करेगा रिजल्ट

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा के लिए इस वर्ष लगभग 18 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है. वहीं कक्षा बारहवीं के लिए 12 लाख छात्र रजिस्टर हुए. यह लगातार दूसरा वर्ष था, जब सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च की जगह फरवरी के महीने में शुरू कर दी गई.

यह भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा, कैसे चेक करें

कुछ रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की कॉपियां 10 जून 2022 तक चेक हो जाएंगी. इससे छात्रों को जुलाई 2022 से शैक्षणिक सत्र शुरू करने में समस्या नहीं होगी. 

कैसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट.

-रिजल्ट चेक करने के लिए आप सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जाएं.

-यहां 10वीं परीक्षा रिजल्ट पर क्लिक करें.

-इसके बाद अपना रोल नंबर यहां दर्ज करें.

-इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

-रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें.

यह भी पढ़ें: Bihar Police SI PET Admit Card: बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट पीईटी के एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें