आईपीएल 2022 (IPL 2022) क्वालिफायर 2 मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीम की भिड़ंत फाइनल के टिकट के लिए होगी. जो भी मैच जीतेगा वह गुजरात टाइटंस (GT) के साथ फाइनल मैच खेलेगा. राजस्थान प्लेऑफ में एक मैच हार चुका है जबकि बेंगलोर ने लखनऊ को शिकस्त देकर क्वालिफायर 2 मैच में पहुंची है. ऐसे में बेंगलोर के होंसले बुलंद हैं.

यह भी पढ़ेंः Qualifier 2 IPL 2022: RCB को राजस्थान और मौसम दोनों की चुनौती, बारिश हुआ तो क्या होगा

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, बेंगलोर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी. आईपीएल 2022 के सीजन में लीग के दौरान दोनों टीमों ने दो मैच आपस में खेली है. इसमें से एक मैच बेंगलोर ने तो दूसरा मैच राजस्थान ने जीता है. ऐसे में सीजन में दोनों का पलड़ा बराबर है. हालांकि, आईपीएल में दोनों के बीच 27 मुकाबले हो चुके हैं जिसमें बेंगलोर ने 13 मैच और राजस्थान ने 11 मैच जीते हैं यानी बेंगलोर का पलड़ा यहां भारी है. वहीं, तीन मैचों का फैसला नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ेंः दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की भविष्यवाणी- RCB होगी दूसरी फाइनलिस्ट

आपको बता दें, राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला इस सीजन में नहीं चला है दो मैचों में उन्होंने 14 रन बनाए हैं. वहीं, राजस्थान की ओर से जोस बटलर का बल्ला पहले मैच में चला था लेकिन दूसरे मैच में वह कोई कारनामा नहीं कर पाए थे. ऐसे में इस मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों पर सभी की नजर होगी.

यह भी पढेंः पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगे एमएस धोनी की तस्वीर वायरल!

गौरतलब है कि राजस्थान साल 2008 से कफी फाइनल नहीं खेला है. जबकि बेंगलोर 2016 के बाद फाइनल में नहीं पहुंची है. राजस्थान एक बार चैंपियंस बन चुकी है जबकि बेंगलोर एक बार भी खिताब नहीं पा सका है. ऐसे में दोनों टीम फाइनल में पहुंचने का मौका और खिताब जीतने का सपना पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी.

बेंगलोर की टीम- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

राजस्थान की टीम- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़ेंः शिखर धवन की लात-घूंसों से पिटाई का VIDEO हो रहा वायरल, जानें पूरा मामला