आईपीएल 2022 (IPL 2022) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. आईपीएल के क्वालिफायर 2 (Qualifier 2 IPL 2022) मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की भिड़ंत होनेवाली है. ये दोनों टीम फाइनल की टिकट के लिए आपस में भिड़ेंगे. हालांकि, बेंगलोर के लिए इस मैच में दोहरी चुनौती है. एक तरफ उसके सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती है वहीं मौसम भी बेंगलोर के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इस मैच में अगर बारिश होती और खेल नहीं पाता है तो बेंगलोर को सबसे बड़ा झटका लग सकता है.

यह भी पढ़ेंः RCB vs RR Dream 11 prediction 2022: ग्लेन मैक्सवेल को बनाइए कप्तान, देखें ड्रीम 11 आज की टीम

क्वालिफायर 2 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 7.30 बजे शाम में शुरु होगा. लेकिन यहा बारिश की संभावना सभी को परेशान कर रही है. वहीं, लोगों के मन में सवाल है कि अगर किसी कारण से क्वालिफायर 2 मैच नहीं होता है तो मैच का फैसला कैसे होगा. क्योंकि, मैच के लिए रिजर्व डे भी नहीं रखी गई है.

यह भी पढ़ेंः दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की भविष्यवाणी- RCB होगी दूसरी फाइनलिस्ट

इससे पहले क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मैच के लिए कहा गया था कि मैच नहीं खेले जाने पर सुपर ओवर और प्वाइंट टेबल के हिसाब से मैच का फैसला होगा. एलिमिनेटर मैच में बेंगलोर के लिए ऐसी दिक्कतें आई थी लेकिन बारिश रूक गई और मैच हुआ और बेंगलोर ने जीत हासिल किया. अब वहीं क्वालिफायर 2 मैच के लिए भी ये संभावनाएं जताई जा रही है.

यह भी पढेंः पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगे एमएस धोनी की तस्वीर वायरल!

आपको बता दें, इस मैच में बीसीसीआई का नया नियम लागू होगा. मैच अगर 2 घंटे तक नहीं शुरू होती है तब भी 20-20 ओवर का मैच होगा. लेकिन और अधिक टाइम तक मैच न होने पर 5-5 ओवर का मैच कराया जाएगा. अगर 5-5 ओवर भी मैच नहीं होता है तो सुपर ओवर कराया जाएगा. जिससे नतीजा निकल सके. लेकिन ये भी संभव नहीं हुआ था प्वाइंट टेबल के हिसाब से ज्यादा अंक वाले टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. इस लिहाज से निश्चित ही राजस्थान को फाइनल में जगह मिल सकती है और बेंगलोर को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ेंः शिखर धवन की लात-घूंसों से पिटाई का VIDEO हो रहा वायरल, जानें पूरा मामला