प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कांग्रेस पर सीधा-सीधा निशाना साधा और कहा कि वह 100 साल के लिए वापसी नहीं करने की तैयारी कर रही है. लेकिन हमने तैयारी कर ली है. उन्होंने कांग्रेस में कोरोना काल में हुई सियासत को लेकर जिम्मवार ठहराया और कहा कि उन्होंने लोगों को और मजदूरों को जानबूझ कर भड़काया. मजदूरों को मुफ्त टिकट बांटकर लोगों को बाहर जाने को कहा.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं माही गिल? पंजाब चुनाव से पहले हुई बीजेपी में शामिल, कांग्रेस के लिए कर चुकी है प्रचार

पीएम मोदी ने कहा कि इस कोरोना काल में कांग्रेस ने तो हद कर दी. पहले लहर में जब देश लॉकडाउन का पालन कर रहा था. तब कांग्रेस के लोगों ने मुबंई के रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर श्रमिकों को मुफ्त का टिकट दिया. कहा गया कि जाओ महाराष्ट्र से बोझ कम करो. यूपी-बिहार में जाओ, वहां जाकर कोरोना फैलाओ. आपने यह बहुत बड़ा पाप किया है.

पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नागालैंड के लोगों ने आखिर बार 1988 में वोट किया था. गोवा में 28 साल पहले आपको मौका मिला था. उड़ीसा में 27 साल पहले आपको वोट किया था. त्रिपुरा में 34 साल पहले वहां की जनता ने आपको वोट किया था. 1985 में आपके लिए गुजरात, यूपी और बिहार ने आखिरी बार आपके लिए वोट किया था. पश्चिम बंगाल ने करीब 50 साल पहले आपको आखिरी बार वोट किया था. तमिलनाडु में 1962 में आखिरी बार आपको मौका मिला था. तेलंगाना में आपको जनता ने स्वीकार नहीं किया है. झारखंड में पिछले दरवाजे से घुसने का काम करते हैं. वहां भी कभी जनता ने स्वीकार नहीं किया है.

यह भी पढ़ेंः असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग पर संसद में बोले अमित शाह, ‘वह सुरक्षित दिल्ली पहुंचे’

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की योजनाओं की राशि सीधे उसके खाते में पहुंचती हों. अगर आप जनता के बीच रहते हो तो जरूर ये चीजें दिखाई देती हैं. दुर्भाग्य ये हैं कि कई लोगों का कांटा 2014 में अटका हुआ है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता आपको पहचान गई है. इतना सारा उपदेश देते हैं तब भूल जाते हैं कि आपने भी 50 साल तक यहां बैठने का सौभाग्य प्राप्त किया था.

पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में तंज कसा, ”वो जब दिन को रात कहेंगे तो तुरंत मान जाओ, नहीं मानोगे तो वो दिन में नकाब खोज लेंगे. जरूरत हुई तो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ लेंगे. वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा. उन्हें आइना मत दिखाओ वो आइने को भी तोड़ देंगे.”

यह भी पढ़ेंः पंजाब में कांग्रेस के सीएम फेस चरणजीत सिंह चन्नी के पास कितनी है कुल संपत्ति