महाराष्ट्र में शिवसेना का जलवा आज से नहीं बल्कि कई दशक पहले से है. इसकी स्थापना बाला साहेब ठाकरे ने लोगों की मदद करने के लिए की थी. वो राजनीति से दूर रहते हुए जन कल्याण में अपना सहयोग देने की चाहत रखते थे लेकिन उनके निधन के बाद उनके पुत्र उद्धव ठाकरे ने शिवसेना को राजनीति से जोड़ा. आज बाला साहेब की 84वीं जयंती पर उन्हें पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने याद किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजली दी और कहा कि वह अपने आदर्शों के प्रति सदैव अटल रहे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बाला साहब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजली. जब आदर्शों की बात आती है तो वह उनके प्रति अटल रहते थे. लोगों के कल्याण के लिए उन्होंने अथक काम किया.’’

बता दें, बाला साहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरीस 1926 को हुआ था. उन्होंने साल 1966 में शिव सेना की स्थापना की थी. बाला साहब की मृत्यु के बाद उनके पुत्र उद्धव ठाकरे पार्टी की कमान संभाल रहे हैं. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं.