देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लगातार पाचवें दिन शनिवार को भी पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 36 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इसके बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. मुंबई में शनिवार को पेट्रोल करीब 95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया.

Exclusive: ‘गोरखपुर से मुंबई की ट्रेन पकड़कर मिस इंडिया रनर-अप तक का सफर’, खुद मान्या सिंह की जुबानी

वहीं, दिल्ली में पेट्रोल 88.41 रुपये/लीटर और डीजल 78.74 रु./लीटर हो गया है. मुंबई में इन ईंधनों के भाव बढ़ कर क्रमश: 94.93 रुपये और 85.70 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए हैं.

राज्यों में वैट और अन्य शुल्कों की अलग अलग दरों से पेट्रोलियम उत्पादों के स्थानीय भाव में अंतर होता है. पांच दिन में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 1.51 रुपये और डील की दर 1.56 रुपये बढ़ी है.

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी की आलोचना करते हुए सकरार से इन पर कर तत्काल कम किए जाने की मांग की है.

क्या है रिंकू शर्मा की हत्या का असली कारण? अब CBI करेगी इस मामले की जांच

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को संसद में कहा था कि पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क घटाने का फिल हाल कोई विचार नहीं है.

वैश्विक बाजार में कोविड संकट के बाद पहली बार कच्चे तेल का भाव 61 डालर प्रति बैरल तक चला गया है। भारत को पेट्रोलियम ईंधन की जरूरत के लिए 80 प्रतिशत आयात पर निर्भर करना पड़ता है.

आपको बता दें, पेट्रोल-डीजल पर राज्य के वैट शुल्क के अलावा केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क (Excise Duty) भी लेती है. केंद्र पेट्रोल पर प्रति लीटर 32.9 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 31.80 रुपये उत्पाद शुल्क लगा रही है.

श्रीराम सेना ने 14 फरवरी के लिए किया ऐलान, Valentine’s Day के दिन मनाएंगे ‘माता-पिता’ दिवस