कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है. रविवार को ओमिक्रॉन के एक साथ 18 केस मिले हैं. इनमें राजस्थान में सबसे ज्यादा 9 मरीज हैं. इस तरह देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हो गई है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आए चार संदिग्ध मरीजों और उनके संपर्क में आए अन्य पांच मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. जो संक्रमित पाए गए. इससे पहले पुणे में एक और इससे सटे जिले पिंपरी चिंचवाड़ में 7 लोगों में नया वैरिएंट मिला था. दिल्ली में भी एक मरीज इससे संक्रमित मिला है.

यह भी पढ़ें: युद्ध के बेहद करीब रूस और यूक्रेन, 175,000 सैनिकों के साथ हमले की तैयारी में रूस

राजस्थान में दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद एक परिवार के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. जिसमें 9 लोगों में संक्रमण की बात सामने आई है. जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने नौ लोगों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 9 मरीजों में कोरोना का नया वैरिएंट देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से जयपुर पहुंचे 4 मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, पिंपली चिंचवाड़ में हुआ ओमिक्रॉन वैरिएंट का अटैक, मिले 7 संक्रमित

संक्रमित मरीजों को आर यू एच एस अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल इन सभी मरीजों की हालत स्थिर है. इन 9 मरीजों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. इससे पहले महाराष्ट्र में रविवार को ही ओमिक्रॉन के 8 नए मामले मिले. पिंपरी चिंचवाड़ जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 7 लोगों के सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. इसमें कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई.