दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे (Delhi-Meerut Expressway) पर चलने के लिए अब यात्रियों को जेब ढीली करनी होगी. दरअसल किसानों के गाजीपुर बॉर्डर छोड़ने के बाद यहां यातायात शुरू किया गया है. वहीं, ट्रैफिक शुरू होते ही वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे मे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर फिर से टोल लगाने का फैसला किया गया है. आपको बता दें, 25 दिसंबर से टोल को फिर से लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः राजधानी दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट, उत्तर भारत में सर्द हवाओं से बढ़ रही है ठंड

दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेस वे 82 किलोमीटर लंबा है और ये दिल्ली से मेरठ को जोड़ता है. अब तक इस पर टोल नहीं लगाया गया था. लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, यात्रियों को 65 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ेंः देश में एक दिन में कोरोना के 7,081 नए मामले, ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 145

रिपोर्ट के मुताबिक, 25 दिसंबर सुबह 8 बजे से टोल वसूला जाएगा. डासना से मेरठ की तरफ जाने पर टोल भुगतान करना होगा. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह से टू व्हीलर (two wheeler) और थ्री व्हीलर (Three wheeler) के साथ ही बैलगाड़ी आदि के प्रवेश पर प्रतिबंध है. लेकिन अब दोपहिया, तिपहिया वाहनों का चालान किया जाएगा जो कि उनके मोबाइल पर 8 घंटे में भेजा जाएगा.

बता दें कि पिछले 383 दिन से किसान गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे वाले हिस्से पर बैठे हुए थे. लेकिन हाल के दिनों में किसान यहां से हट गए है. इसके बाद यातायात को फिर से शुरू किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Price 19 December: जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, आपके शहर में क्या है रेट