भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार जिसे हम निरहुआ के नाम से ज्यादा जानते हैं वह दिनेश लाल यादव अब सांसद बन चुके हैं. दिनेश लाल यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से बाजी मारी है और बीजेपी सांसद बन गए हैं. हालांकि, इसी सीट पर साल 2019 में उन्हें अखिलेश यादव से करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बीजेपी ने दूसरी बार उनपर भरोसा जताया और मैदान में उतारा. लेकिन इस बार उन्होंने बाजी मार ली और सांसद बन गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Azamgarh Byelection Result: आखिरकार आजमगढ़ से जीत ही गए निरहुआ, धर्मेंद्र यादव को मिली हार

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को हराया है. 40 वर्ष के दिनेश लाल यादव पहली बार सांसद बने हैं. हालांकि, इससे पहले ही उनके पास करोड़ों की संपत्ति है और कई लक्जरी गांड़ियां हैं.

दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी के सैकड़ों फिल्में की है. वह भोजपुरी इंडस्ट्री में शाहरुख खान कहे जाते हैं. उन्होंने एक से एक हिट फिल्में दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, निरहुआ एक फिल्म के लिए करीब 40 से 50 लाख की फीस वसूलते हैं.

यह भी पढ़ेंः Byelection Results 2022: उपचुनाव में किस सीट पर किसे मिली जीत, देखें लिस्ट

निरहुआ के चुनावी हलफनामें के अनुसार, उनकी करीब 6 कोरड़ रुपये की संपत्ति हैं. इसमें गोरखपुर की 45 लाख रुपये की एक कमर्शियल प्रॉपर्टी और मुंबई में करीब 3 करोड़ रुपये का एक फ्लैट शामिल है. निरहुआ के पास 1 करोड़ रुपये का खेतीहर जमीन और 15 लाख रुपये की नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: रामपुर सीट पर मिली हार पर आजम खां ने कार्यकर्ताओं से कहा- ‘घृणा का जवाब घृणा से न दें’

निरहुआ को गाड़ियों का भी काफी शौक हैं. उनके पास Rang Rover और Fortuner जैसी लक्जरी कारें हैं. हलफनामें के मुताबिक, उनके पास Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल भी है. उनके पास 50 लाख रुपये से अधिक की गाड़ियां हैं.