देश के पांच राज्यों में 10 सीटों पर उपचुनाव हुए जिसमें 3 लोकसभा सीट और 7 विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सभी सीटों पर 26 जून को नतीजे भी आ चुके हैं. उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ है. वहीं, दिल्ली की राजेंद्रनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी को तगड़ा झटका भी लगा है. इस सीट पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने जीतकर साबित कर दिया है कि, दिल्ली अभी भी बीजेपी के कब्जे से दूर है. इसके अलावा झारखंड में भी बीजेपी को सफलता नहीं मिली.

यह भी पढ़ेंः जर्मनी गए पीएम मोदी की नजर आजमगढ़ और रामपुर सीट पर, बीजेपी की जीत पर क्या बोले

बीजेपी के सबसे बड़ी जीत यूपी में हुई है जहां समाजवादी पार्टी की गढ़ वाली दो सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. सपा को इस उपचुनाव में बड़ा झटका लगा है. क्योंकि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट सपा का गढ़ माना जाता रहा है. इसमें आजमगढ़ सीट पर अखिलेश ने जीत हासिल की थी. वहीं, रामपुर सीट से आजम खां ने जीत हासिल की थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में दोनों सीटों पर इस्तीफे के बाद उपचुनाव हुए. लेकिन इस उपचुनाव में दोनों सीट सपा के हाथ से निकल गए.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: रामपुर सीट पर मिली हार पर आजम खां ने कार्यकर्ताओं से कहा- ‘घृणा का जवाब घृणा से न दें’

10 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे यहां देखें

1. आजमगढ़ लोकसभा सीट (यूपी) – दिनेश लाल यादव निरहुआ जीते (BJP)

2. रामपुर लोकसभा सीट (यूपी)- घनश्याम सिंह लोधी (BJP)

3. संगरूर लोकसभा सीट (पंजाब)- सिमरनजीत सिंह मान (SAD-A)

4. राजेंद्रनगर विधानसभा सीट (दिल्ली)- दुर्गेश पाठक (AAP)

5. अगरतला विधानसभा सीट (त्रिपुरा)- सुदीप रॉय बर्मन (Congress)

6. जुबराजनगर विधानसभा सीट (त्रिपुरा)- मालीना देबनाथ (BJP)

7. सुरमा विधानसभा सीट (त्रिपुरा)- स्वप्न दास पॉल (BJP)

8. टाउन बारदोवाली विधानसभा सीट (त्रिपुरा)- माणिक शाह (BJP)

9. आत्माकुर विधानसभा सीट (आंध्र प्रदेश)- मेकापति.विक्रम रेड्डी (YSR Congress)

10. मांडर विधानसभा सीट (झारखंड)- शिल्पी नेहा तिर्की (Congress)