देश में कोरोना वायरस का विकराल रूप जारी है. 4 मई को देश में 3,57,229 नए मामले दर्ज किए गए. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 25,858 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में 51,880 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामलों में जहां कमी आई है, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़ी है.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 352 मौते दर्ज की गईं हैं, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 2,72,568 है. कुल मामले 13,68,183 हैं और कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 13,798 हो गयी है.

ये भी पढ़ें: हैदराबाद के Zoo में आठ एशियाई शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए

महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 891 रहा है. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,41,910 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 71,742 हो गयी है.

बिहार में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 105 और व्यक्ति की मौत हो जाने बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 2926 हो गयी जबकि 14794 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 523841 हो गयी है. बिहार में सोमवार अपराहन 4 बजे से मंगलवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 14794 नए मामले प्रकाश में आए हैं. 

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट क्यों निलंबित किया गया?

आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,034 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,84,028 हो गई. अब तक कुल 10,16,142 लोग ठीक हो चुके हैं. इसी अवधि में कोविड-19 के 82 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 8,289 तक पहुंच गई. 

 झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से 129 और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3073 तक पहुंच गयी है. प्रदेश में संक्रमण के 6899 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 251371 हो गयी.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने कहा- PM मोदी ने फोन कर कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई