Neha Singh Rathore New Song: भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर का एक और गाना रिलीज (Neha Singh New Song) हो गया है. इसमें उन्होंने एक बार फिर बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. गाने में वह कहती हैं- ‘बेरोजगार बनी साहब रोजगार मांगिला…’. उन्होंने लिखा कि सरकार अगर जरूरी समझे तो इस गीत के लिए भी मुझे नोटिस भेज दे.  मंगलवार 21 फरवरी को यूपी पुलिस ने नेहा को एक नोटिस भेजा था. यह नोटिस ‘कानपुर अग्निकांड’ को मुद्दा बनाते हुए गाए गए गाने को लेकर भेजा गया था. जानें क्या है पूरा मामला?

यह भी पढ़ें: Central Excise Day 2023: क्यों मनाया जाता है केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस, जानें इसके पीछे का इतिहास

नेहा सिंह राठौर का नया गाना हुआ रिलीज (Neha Singh Rathore New Song)

पुलिस का कहना था कि नेहा ने ‘का बा सीजन-2’ वीडियो के जरिए समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने की कोशिश की है. पुलिस ने नोटिस का तीन दिन में जवाब देने को कहा था. हालांकि नोटिस का जवाब देने से पहले नेहा ने आज 24 फरवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक और नया शेयर कर दिया है. इसमें वह ‘बेरोजगार’ बनी साहब से रोजगार मांगिला’ गाती हुई दिख रही हैं.

नेहा सिंह राठौड़ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अपने इस गीत से मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग करने के लिए उकसा रही हूं. इससे समाज की शांति भंग हो सकती है, युवा उपद्रव कर सकते हैं. सरकार अगर जरूरी समझे तो इस गीत के लिए भी मुझे नोटिस भेज दे.”

कुछ ही घंटे में नेहा के इस वीडियो को ट्विटर पर 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. शेफाली तोमर नाम की एक यूजर लिखती हैं- एक नागरिक को पूरा हक है सरकार की आलोचना करने का. वहीं, मुकेश तिवारी नाम के यूजर लिखते हैं- सारे रोजगार एक ही सरकार देती है क्या?

यह भी पढ़ें: Bank Holidays in March 2023: मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

नेहा के इस गाने पर मचा था बवाल

दरअसल, हाल ही में कानपुर देहात में एक मां-बेटी की जोड़ी को जिंदा जला दिया गया. ऐसे में नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा सीजन 2’ गाना गाया था. जिनके बोल थे- ‘यूपी में का बा बाबा के डीएम  तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा. बुलडोजर से रौंदत दीक्षित के घर बार  बा. यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा.’ इसके बाद से ही बात ने तूल पकड़ ली थी.