Bank Holidays in March 2023: मार्च 2023 की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है. मार्च के महीने में होली समेत कई पर्व पड़ रहे हैं. ऐसे में आप मार्च के महीने में बैंक से संबंधित कोई काम करने वाले हैं. तो इससे पहले आप बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर ले. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई ने मार्च के महीने की बैंक छुट्टी लिस्ट जारी कर दी है. मार्च में साप्ताहिक अवकाशों को मिलाकर कुल 12 दिन बंद रहेंगे. इन दिनो में किसी भी खाता धारको का कोई भी कार्य बैंको में नहीं किया जाएगा. बल्कि बैंको के काम आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते है. आइए आपको दिखाते हैं मार्च में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट.

मार्च 2023 में बैंक अवकाश (Bank Holidays in March 2023)

03 मार्च 2023: चापचर कूट
05 मार्च 2023: रविवार.
07 मार्च 2023: धुलेंदी/ डोल जात्रा/होलिका दहन/होली
08 मार्च 2023: धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग
09 मार्च 2023: होली
11 मार्च 2023: दूसरा शनिवार
12 मार्च 2023: रविवार
19 मार्च 2023: रविवार
22 मार्च 2023: गुडी पाडवा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष
25 मार्च 2023: चौथा शनिवार
26 मार्च 2023: रविवार
30 मार्च 2023: राम नवमी

साल 2023 में बैंकों की कई दिन छुट्टियां पड़ेंगी. बैंकों की छुट्टियां इस बात पर निर्भर करती हैं कि उसकी शाखा किस राज्य में है. क्योंकि कुछ छुट्टियां सिर्फ राज्यवार ही होती हैं, जबकि कुछ राष्ट्रीय स्तर की होती हैं.

ऑनलाइन पूरे कर सकेंगे बैंकिंग काम

बैंक की छुट्टी विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले पर्व या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. लेकिन छुट्टी के दिन बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंक से संबंधित काम कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे चालू रहेगी.