महाराष्ट्र (Maharashtra) के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और एनसीपी (NCP) नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को शुक्रवार को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक इस बात का पता नहीं चला कि किन कारणों से नवाब मलिक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. मलिक को दो दिन पहले बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering) में कोर्ट ने 8 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा गया था. ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद एनसीपी नेता को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें:  कोर्ट ने नवाब मलिक को 8 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा, ये चीज ले जा सकेंगे अपने साथ

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद नवाब मलिक ने कहा था. कि गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन डरेंगे नहीं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. गिरफ्तारी के बाद उनकी जेजे हॉस्पिटल में मेडिकल जांच कराई गई थी. फिर बाद में उनको पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट से आरोपी मलिक की रिमांड के लिए 14 दिन की हिरासत की मांग की थी. इसके बाद कोर्ट ने नवाब मलिक को 8 दिन के लिए ईडी की रिमांड भेजा था. ईडी के अधिकारियों ने बताया था कि पूछताछ के दौरान नवाब मलिक से कई सवाल पूछे गए था. लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे.

यह भी पढ़ें:  कौन हैं नवाब मलिक?

बता दें कि बुधवार सुबह ईडी के अधिकारी नवाब मलिक के आवास पहुंचे थे.आवास पर पूछताछ के बाद टीम उन्हें अपने ऑफिस ले गई थी. जिसके बाद उनसे (नवाब मलिक) पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने वाब मलिक को लेकर तलब किया था.अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के मामले में 15 फरवरी को ईडी ने मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था, जिसके बाद मलिक को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर मुंबई में हंगामा, महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा- निचले स्तर की हो रही राजनीति

कोर्ट ने महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक को अपनी प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत की अवधि में अपनी दवाएं ले जाने और घर का खाना प्राप्त करने की अनुमति दी थी. मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं जब से उन्होंने (नवाब मलिक) एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे. मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को लगा बड़ा झटका, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया गिरफ्तार