महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering) में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.गिरफ्तारी के बाद उनका जेजे हॉस्पिटल में मेडिकल जांच कराई गई. फिर बाद में उनको पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट से आरोपी मलिक की रिमांड के लिए 14 दिन की हिरासत की मांग की है. बुधवार सुबह नवाब मलिक के ऑफिस ने ट्वीट कर लिखा, ‘ना डरेंगे ना झुकेंगे, 2024 के लिए तैयार रहें.”

मिली जानकारी के अनुसार, ईडी अधिकारियों का कहना है कि नवाब मलिक से कई सवाल पूछे गए थे. लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. बुधवार सुबह ईडी के अधिकारी नवाब मलिक के आवास पहुंचे थे. आवास पर पूछताछ के बाद टीम उन्हें अपने ऑफिस ले गई. जिसके बाद उनसे (नवाब मलिक) पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने वाब मलिक को लेकर तलब किया था.

यह भी पढ़ें: नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर मुंबई में हंगामा, महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा- निचले स्तर की हो रही राजनीति

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने कहा है कि नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं.ऐसा नहीं करने पर हम विरोध करेंगे. ये कैसे सरकार चला रहे हैं? महाराष्ट्र के मंत्रियों पर लगे आरोपों की लंबी फेहरिस्त, पढ़कर थक जाओगे.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को लगा बड़ा झटका, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि, मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे. मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें:  कौन हैं नवाब मलिक?