मई के दूसरे रविवार को ‘Mother’s Day’ सेलिब्रेशन होता है, दुनियाभर के बच्चे अपना मां के प्रति प्यार सोशल मीडिया पर खूब दिखाते हैं. होना भी चाहिए, पूरी दुनिया में मां ही एक ऐसी व्यक्ति हैं जो हमसे निस्वार्थ प्रेम भाव रखती हैं. बॉलीवुड में भी मां की छवि को बहुत ही गहराई के साथ दिखाया गया है. बहुत सी ऐसी फिल्में रही हैं जिसमें इन 5 एक्ट्रेसेस ने मां का ऐसा दमदार किरदार निभाया है जिसने दर्शकों के दिल में एक खास पहचान बनाई है.

यह भी पढ़ें- देश के 13 राज्यों के कोरोना के नए केस का आकड़ां, डरावनी है मौत की संख्या

यह भी पढ़ें- केरल में 16 मई तक संपूर्णं लॉकडाउन, जानें सरकार ने क्या दी छूट

जया बच्चन- एक्ट्रेस जया बच्चन ने कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, फिज़ा, लागा चुनरी में दाग जैसी फिल्मों में मां का किरदार निभाया है.

किरण खेर- एक्ट्रेस किरण खेर ने देवदास, वीर-जारा, दोस्ताना, ओम शांति ओम, कभी अलविदा ना कहना, खूबसूरत, हम तुम, फना, सिंह इज़ किंग, रंग दे बसंती, मैं हूं ना, अपने जैसी सुपरहिट फिल्मों में दमदार मां का किरदार निभाया.

निरुपमा रॉय- 60, 70 और 90 के दशक की फिल्मों में एक्ट्रेस निरुपमा रॉय ने मां के किरदार की खास छाप छोड़ी थी. इन्होंने ज्यादातर अमिताभ बच्चन की मां का किरदार है. इन्होंने दीवार, दो बीघा जमीन मर्द, मां, अमर-अकबर-एंथोनी, रोटी, सुहाग, बेताब, मां-बेटा, पूरब-पश्चिम, मुकद्दर का सिकंदर, तेरी कसम, आन मिलो सजना और राम और श्याम जैसी कई फिल्मों में मां का शानदार किरदार निभाया है.

यह भी पढ़ें- बिहार में सरकार ने तय किया CT-SCAN का शुल्क, जानें क्या है रेट

रीमा लागू- एक्ट्रेस रीमा लागू ने हम साथ-साथ हैं, हम आपके हैं कौन, वास्तव, कल हो ना हो, मैंने प्यार किया, कुछ-कुछ होता है, तकदीरवाला, जिस देश में गंगा रहता है, इंडियन, शोला और शबनम, मैं प्रेम की दीवानी हूं, दिलवाले जैसी कई फिल्मों में सफलतापूर्वक किरदार निभाया है. रीमा लागू का निधन 18 मई, 2017 को हार्ट अटैक आने के बाद हुई थी.

फरीदा ज़लाल-एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है लेकिन मां के किरदार में इन्होंने अलग ही छाप छोड़ी है. इन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, तारजन, लाडला, दिल तो पागल है, क्या कहना, दुलारा, डुप्लीकेट, सोल्जर, सलाखें, बिग ब्रदर, फर्ज जैसी फिल्मों में काम किया था.