May Rules Change: मई का महीना शुरू हो चुका है वहीं, 1 May 2023 से सरकारी नियमों में बदलाव किये गए हैं. जिसमें एटीएम, जीएसटी से लेकर LPG गैस को लेकर नियम शामिल हैं. ये बदलाव आम नागरिकों के जेब पर सीधा-सीधा पड़नेवाला है. अगर आप इन नियमों को नहीं जानते तो आपको बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. चलिए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं कि 1 मई से कौन-कौन से बदलाव (May Rules Change) किये गए हैं.

LPG सिलेंडर के दाम घटे

एक मई से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है. हालांकि, ये कमर्शियल गैस सिलेंडरों के लिए हुआ है. जिसमें 171.50 रुपये की कमी की गई है. दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंड का दाम 1856.50 रुपये हो गया है. वहीं, घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दामों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Manoj Modi जिसे मुकेश अंबानी ने दिया 1500 करोड़ का वृंदावन!

GST में बदलाव

1 मई से अब 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के अंदर लेनदेन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना आवश्यक होगा. पहले इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई थी.

ATM पर चार्ज

आम आदमी के लिए एटीएम पर चार्ज लगाना सबसे ज्यादा प्रभाव डाल सकता है. हालांकि, ये नियम पंजाब नेशनल बैंक ने लागू किया है. लेकिन जल्द ही अन्य बैंकों के एटीएम पर भी ये चार्ज लागू हो सकते हैं. PNB के नये नियम में अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं और आप ATM से पैसे निकाल रहे हैं तो ट्रांजैक्शन फेल हो जाएगा और ऐसे में बैंक आपसे 10 रुपये और GST वसूल करेगी.

यह भी पढ़ेंः Cheque Payment करते हैं तो आपको जान लेनी चाहिए ये 4 बातें, वरना जाएंगे जेल!

Spam कॉल के लिए नया नियम

TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने Spam कॉल के लिए नया नियम लागू किया है. इसके तहत 10 अंकों वाले नंबर से फर्जी और प्रमोशनल कॉल्स पर रोक लगाई जाएगी. इसके लिए TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी कर दिया है.