श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा संपूर्ण भारत के गरीब मजदूर परिवारों के हितों के लिए ई-श्रम कार्ड बनाया जा रहा है. अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको  ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं ई-श्रमिक कार्ड के फायदों के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत सरकार द्वारा गरीब मजदूरों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान करने हेतु ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीयन कराया जा रहा है. ई-श्रमिक कार्ड के लाभ लेने के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक श्रम और रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in के माध्यम से e-Shram Card Online Registration Form प्रस्तुत कर सकते हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं ई-श्रम कार्ड के बारे में.

यह भी पढ़ेंः बिटिया की शादी के लिए 7 साल में जुड़ेंगे 50 लाख रुपये, जानें कैसे?

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन से मिलने वाले फायदे

भारत सरकार द्वारा यह पोर्टल इसलिए शुरू किया गया है ताकि श्रमिकों को उचित सुविधाओं का लाभ मिल सके. ऐसे में कई लोगों के दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा कि इस कार्ड के माध्यम से क्या-क्या सुविधाएं मिल सकती है? चलिए आपको बताते हैं ई-श्रमिक कार्ड से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं.

1. व्यक्ति को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मिल सकता है.

2. भविष्य में सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए लाई जाने वाली किसी भी सुविधा का सीधा लाभ श्रमिक को मिल सकेगा.

3. भविष्य में पेंशन की सुविधा मिल सकती है.

4. महंगे इलाज में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मिल सकती है.

5. मातृत्व लाभ के तहत अगर कोई गर्भवती महिला कर्मचारी काम करने में असमर्थ है तो उसका और उसके बच्चे के भरण-पोषण व रखरखाव के लिए पूरी व्यवस्था का लाभ मिलेगा.

6. घर बनाने के लिए धनराशि मुहैया कराई जाएगी.

7. बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता की जाएगी.

8. कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः केन्द्र सरकार की इस योजना से मिलेंगे पूरे 10 हजार रुपये, ये लोग मार्च तक कर लें अप्लाई

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन की पात्रता

ई-श्रम कार्ड का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति के लिए भारत का नागरिक होना बहुत जरूरी है. इसके अलावा 18 से लेकर 59 की उम्र वाला कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है.

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज-

1. आधार कार्ड

2. पैन कार्ड

3. पासपोर्ट साइज फोटो

4. मोबाइल नंबर

5. बैंक खाता विवरण

यह भी पढ़ेंः PPF में निवेश की सीमा को करना चाहते है दोगुनी? तो जान लें ये आसान सी ट्रिक

ई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने वाला भारतीय नागरिक ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकता है. e Shram Card Online Registration Form प्रस्तुत करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.

1. सबसे पहले व्यक्ति को नीचे दिए गए विभाग अधिसूचना लिंक को क्लिक करके योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी लेनी होगी.

2. इसके बाद व्यक्ति को ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करना होगा.

3. अब मुख्य पृष्ठ पर e-Shram Card Self Registration लिंक पर क्लिक कर दें.

4. इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा.

5. आखिरी में सबमिट करने के बाद आप E Shram Card Form का प्रिंट आउट निकाल लें या निकल वाले.

यह भी पढ़ेंः इस अकाउंट से आपकी पत्नी बन सकती है आत्मनिर्भर, स्कीम जानें और करें निवेश