दुनिया को सत्य, अहिंसा और नम्रता का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गांधी का निधन 30 जनवरी, 1948 को हो गया था. इस दिन को हर साल सभी नम आंखों के साथ मनाते है और उनके किए कार्यों एंव उनकी कही बातों को याद करते हैं. महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, ‘आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अमर-बलिदान के दिन कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उनकी पुण्य स्मृति को मैं नमन करता हूं. शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का हमें पालन करना चाहिए. आइए हम उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. उनके आदर्शों पर आज लाखों लोग प्रेरित होकर चलते हैं. शहीद दिवस पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के वीर बलिदानों को याद करते हैं. जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और हर भारतीय की भलाई के लिए खुद को समर्पित कर दिया.’

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: ‘महात्मा गांधी’ की पुण्यतिथि पर आज दिनभर उपवास रखकर किसान, मनाएंगे ‘सद्भावना दिवस’