लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. मॉनसून सत्र 13 अगस्त तक चलने वाला था. ओबीसी संशोधन बिल पास होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी. बता दें कि मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में सरकार ने 20 बिल पास किए. 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया, “17वीं लोकसभा का 6वां सत्र आज सम्पन्न हुआ. इस सत्र में अपेक्षाओं के अनुरुप सदन का कामकाज नहीं हुआ. इसे लेकर मेरे मन में दुख है. मेरी कोशिश रहती है कि सदन में अधिकतम कामकाज हो, विधायी कार्य हो और जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो.”

यह भी पढ़ें: सांसदों के टेबल पर चढ़कर हंगामा करने पर भावुक हुए वेंकैया नायडू, बोले- रातभर सो नहीं सका

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “इस बार लगातार गतिरोध रहा. ये गतिरोध समाप्त नहीं हो पाया. पिछले 2 वर्ष संसद के कामकाज की दृष्टि से अधिक उत्पादकता वाले रहे. इसबार कुल उत्पादकता 22% रही. 20 विधेयक पारित हुए. “

लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा, “सभी संसद सदस्यों से अपेक्षा रहती है कि हम सदन की कुछ मर्यादाओं को बनाए रखें. हमारी संसदीय मर्यादाएं बहुत उच्च कोटि की रही हैं. मेरा सभी सांसदों से आग्रह है कि संसदीय परंपराओं के अनुसार सदन चले. तख्तियां और नारे हमारी संसदीय परंपराओं के अनुरुप नहीं हैं.”

पेगासस जासूसी विवाद, कृषि कानूनों और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के विरोध ने 19 जुलाई को सत्र की शुरुआत के बाद से सत्र के अंत तक लगातार कार्यवाही को प्रभावित किया. 

यह भी पढ़ें:उज्जवला योजना 2.0: अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ जरूरी नहीं, जानें कैसे करें आवेदन

इस सत्र के दौरान अधिकांश दिनों में प्रश्नकाल में व्यवधान देखा गया, जबकि सदन संविधान संशोधन विधेयक सहित कई विधेयकों को पारित करने में सफल रहा, जो राज्यों को अपनी ओबीसी सूची बनाने की अनुमति देगा. सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे.

अनिश्चित काल के लिए स्थगित (अनिश्चित काल के लिए स्थगित) से पहले, सदन ने चार पूर्व सदस्यों को भी श्रद्धांजलि दी, जिनका हाल ही में निधन हो गया. दिवंगत आत्माओं के सम्मान में सदन में मौजूद सदस्य भी कुछ देर के लिए मौन में खड़े रहे. 

यह भी पढ़ें: OBC विधेयक पर बोले असदुद्दीन ओवैसी-मुसलमानों को आरक्षण नहीं, मुंह में खजूर मिलेगा