राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले दिल्ली सरकार ने 3 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू किया था जिसे अब बढ़ा कर 10 मई तक के लिए लागू कर दिया है. इस बारे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है.

यह भी पढ़ेंः घर लेने वालों के लिए अच्छी खबर, SBI का Home Lone अब और हुआ सस्ता

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली में लॉकडाउन को बढाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

हालांकि, व्यापारी संगठन ने पहले ही ऐलान किया था कि वह 3 मई के बाद भी दुकानें बंद रखेंगे और स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Election Results: सुप्रीम कोर्ट ने मतगणना के लिए क्या आदेश दिए, 10 प्वाइंट्स में जानें

दिल्ली में अब 10 मई तक अभी जो पाबंदियां लगाई गई है वह जारी रहेंगी. केवल आवश्यक सेवा जारी रहेंगी.

वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील की थी कि वैक्सीनेशन अभियान वॉक इन नहीं है. इसलिए लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर लाइन न लगाएं. सभी को वैक्सीनेशन के लिए निश्चित समय दिया जाएगा. इसके लिए सभी लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें.

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन, सितारों ने दी श्रद्धांजलि