Lala Lajpat Rai Jayanti 2023 Bank Holiday or Not in Hindi: लाला लाजपत राय एक मशहूर राजनेता और एक स्वतंत्रता सेनानी थे. उनका जन्म पंजाब के फिरोजपुर जिले के धूदिकी गांव में 28 जनवरी 1865 को हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद करने के बाद 1880 में लाहौर के राजकीय कॉलेज में एडमिशन लिया. इस दौरान लाला लाजपत राय आर्य समाज के आंदोलन में शामिल हो गए. भारत को आजादी दिलाने के लिए लाला लाजपत ने अहम भूमिका निभाई थी. देशभर में लाला लाजपत राय की जयंती को हर साल 28 जनवरी को मनाई जाती है. लाला लाजपत ने अपने जीवन का प्रण लिया कि जब तक वह देश को अंग्रेजों से आज़ाद नहीं करवाएंगे तब तक चैन की सास नहीं लेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में कई राष्ट्रीय अवकाश और त्यौहार बैंक बंद रहते हैं.

यह भी पढ़ें: John Abraham Net Worth in Rupees: जॉन अब्राहम इतने करोड़ के है मालिक, सुनकर रह जाएंगे दंग!

Lala Lajpat Rai Jayanti 2023 Bank Holiday or Not in Hindi:

अब कई लोगों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि लाला लाजपत राय जयंती पर क्या बैंक (Lala Lajpat Rai Jayanti 2023 Bank Holiday or Not in Hindi) बंद रहेंगे या नहीं? आपके इस सवाल का जवाब इस खबर में मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Axar Patel net worth in Rupees: अक्षर पटेल की कुल संपत्ति सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाला लाजपत राय जयंती 28 जनवरी को है. इस दिन देशभर में बैंक खुले रहेंगे. जनवरी के महीने में बैंक की 14 दिन की छुट्टी है. इन दिनो में किसी भी खाता धारको का कोई भी कार्य बैंको में नहीं किया जाएगा. बल्कि बैंको के काम आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है. राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी बैंक की कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं. सिर्फ हर दूसरे शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी कॉमन होती है. इसके अलावा गैजेटेड हॉलिडे पर भी सभी बैंक बंद रहते हैं.

जनवरी 2023 महीने बैंक छुट्टी की लिस्ट

1 जनवरी 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक हॉलिडे)
2 जनवरी 2023- नए साल में मिजोरम में बैंक रहेगा बंद
8 जनवरी 2023- रविवार
11 जनवरी 2023- बुधवार (मिशनरी डे पर मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद)
12 जनवरी 2023- गुरुवार (स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में बैंक हॉलिडे)
14 जनवरी 2023- मकर संक्रांति (दूसरा शनिवार)
15 जनवरी 2023- पोंगल/माघ बिहू/रविवार (सभी राज्यों की छुट्टी)
22 जनवरी 2023- रविवार
23 जनवरी 2023- सोमवार- (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर कोलकत्ता में बैंक बंद रहेंगे)
25 जनवरी 2023- बुधवार – (हिमाचल प्रदेश का राज्य दिवस के कारण अवकाश रहेगा)
26 जनवरी 2023- गुरुवार- (गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)
28 जनवरी 2023- चौथा शनिवार
29 जनवरी 2023- रविवार
31 जनवरी 2023- मंगलवार- (मी-दम-मी-फी के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे)