केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल प्रदेश की पांच दिवसीए यात्रा पर गए हुए हैं. नितिन गडकरी और हिमांचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसी घटना सामने आई है जिसे देखने के बाद लोगों को काफी हैरानी हो रही है. कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट के बाहर पुलिस और सिक्योरिटी अफसर एक-दूसरे से भिड़ गए. जिसके कुछ समय बाद मामले ने आग पकड़ ली यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर के सुरक्षा प्रभारी और एडिशनल एसपी बृजेश सूद को एक थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद जवाब में सीएम की सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारियों ने जवाब में एसपी पर हमला बोल दिया.

मुख्यमंत्री के एक पीएसओ बलवंत सिंह एसपी बृजेश सूद को लात मारते नजर आए. हैरानी वाली बात ये थी कि यह घटना हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने हो रही थी. इस हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

कैसे शुरू हुआ बवाल

नितिन गडकरी अपनी पांच दिन के दौरे के लिए 23 जून, बुधवार को कुल्लू पहुचें थे. उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे. आजतक के अनुसार अधिकारियों में उस वक्त लड़ाई शुरु हो गई, जब नितिन गडकरी कुछ किसानों से मिलने के लिए रास्ते में रुके थे. वहां पर चार लेन हाईवे बनने से परेशान किसान गडकरी से मिलने आए थे. जिसके बाद गडकरी ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे रोक दी. उसी समय अचानक मुख्यमंत्री के एक सुरक्षाकर्मी और एसपी कुल्लू गौरव सिंह के बीच झड़प हो गई.

अमर उजाला के अनुसार, यह लड़ाई काफिले में गाड़ियों को शामिल करने को लेकर हुई थी. गडकरी के वाहनों के काफिले में सिर्फ सीएम की कार शामिल होनी थी जिसे बाकी वाहनों को काफिले के पीछे चलना था. इसके चलते ही एसपी कुल्लू और सीएम के सुरक्षा की निगरानी कर रहे एडिशनल एसपी के बीच झगड़ा शुरू हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक जगह काफिला रुकने पर एसपी और एडिशनल एसपी के बीच कुछ बहस होने लगी. इसी बीच एसपी कुल्लू ने एडिशनल एसपी को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद एडिशनल एसपी की साइड से एक अफसर बलवंत सिंह ने एसपी को लातें जड़ दी, जिससे वहां मौजूद लोग नाराज़ हो गए और गाड़ियों के आगे बैठ कर हंगामा करने लगे. जिसके बाद काफिले को रवाना कर दिया गया.

प्रशासन ने की कार्यवाही

हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने फौरन कार्यवाही करते हुए. इस लड़ाई में शामिल तीनों अफसरो को छुट्टी पर भेज दिया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह, एएसपी बृजेश सूद और पीएसओ बलवंत को जबरन छुट्टी पर भेजा गया.