महाराष्ट्र परिवहन विभाग की बस मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण हादसे का शिकार हो गई. बताया जाता है कि खलघाट में 18 जुलाई को एक यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी. इस बस में कितने लोग सवार थे इसकी कोई पुष्टि नहीं है. लेकिन अलग-अलग लोग अपनी तरफ से बयान दे रहे हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहले अपने बयान में कहा कि 15 यात्रियों को जिंदा रेस्क्यू किया गया है. लेकिन बाद में उन्होंने कहा बस में 14-15 लोग सवार थे. लेकिन अब तक 13 शव बरामद हो चुके हैं. यानी की इस बस हादसे में एक भी लोग जिंदा नहीं मिल पाएं है. हालांकि, रेस्क्यू में और लोगों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः फुटपाथ पर सब्जी बेच रहीं एक्ट्रेस अदा शर्मा, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग

मीडिया रिपोर्ट्स में एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि, इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से जब बस रवाना हुई तो उस वक्त ड्राइवर समेत 13 यात्री उसमें सवार थे. संभवतः रास्ते में एक-दो यात्री और सवार हुए होंगे. ऐसे में बस में कितने यात्री थे इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

कुछ बस हादसा देखनेवाले लोगों का कहना है कि, बस नदी में गिरने से पहले बस चट्टान पर गिरी और फिर बस नदी में चली गई. बस गिरते ही पूरी तरह से टूट गई थी. लोगों ने जब पुलिस को बताया तो वहां बचाव दल पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. जिसमें अब तक 13 शव बरामद किये जा चुके हैं. ऐसी भी आशंका है कि एक दो लोग नदी के बहाव में बह गए होंगे.

यह भी पढ़ेंः Gautam Adani हैं दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स, जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ

बस हादसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया और जांच के आदेश दिये हैं. साथ ही मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है. और उन्होंने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ेंः कन्हैया लाल जैसे अंजाम की धमकी मामले में पुलिस का खुलासा, पूर्व पुजारी ने लिखवाई थी पत्नी से चिट्ठी​

जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बस हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को PMNRF की ओर से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

हालांकि, ये जांच का विषय है कि ये बस हादसा आखिर हुआ कैसे. कुछ लोगों का कहना है कि बस ओवरटेक कर रही थी इस वजह से बस अनियंत्रित हो गई और नर्मदा नदी पर बने पुल पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई.