भारत के उद्योगपतियों ने दुनिया के शीर्ष
अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की सूची में शामिल
होकर भारत की शानो शौकत में चार चांद लगा दिए हैं. जीं हां, जब भी भारत में सबसे
अमीर उद्योगपतियों का नाम लिया जाता है तो अंबानी अडानी का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन
अब इन्होंने विश्व स्तर पर  Top-10 में अपनी जगह बना ली है. वहीं आपको इस लिस्ट
में हुए ताजा बदलाव की बात बताएं, तो अभी कुछ दिन पहले दुनिया के पांचवे सबसे अमीर
और एशिया के सबसे रईस उद्योगपति के रूप में जाने जाने वाले गौतम अडानी (Gautam Adani)  शीर्ष अरबपतियों की सूची में पांचवे स्थान से
चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें:कौन हैं करण अडानी?

गौतम अडानी की नेटवर्थ और अरबपतियों की सूची
में स्थान

इस सूची में गौतम अडानी से पहले माइक्रोसॉफ्ट
के बिल गेट्स (Bill Gates) इस
पायदान पर काबिज थे. Forbes की
रियल टाइम सूची की मानें तो, गौतम
अडानी (Gautam Adani) 112.6
अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ Top-10 Billionaires की लिस्ट में एक
पायदान ऊपर बढ़ते हुए चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं. गौतम अडानी ने लंबे समय से इस
पायदान पर अपना कब्जा रखने वाले माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) को पछाड़कर यह
स्थान हासिल किया है. गौतम अडानी (Gautam
Adani)  की अगर नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth)  की बात की जाए, तो वह बिल गेट्स से नेटवर्थ (Bill Gates Net Worth) के मामले में 9.6
अरब डॉलर आगे हैं.

यह भी पढ़ें:Mukesh Ambani का नाम दोबारा अमीरों की टॉप 10 लिस्ट में, अडानी किस पायदान पर

अडानी से ऊपर तीन सबसे अमीर लोग

वहीं आपको बता दें कि दुनिया में सबसे अमीर व्यक्तियों
की बात की जाए तो अडानी से ऊपर तीन और नाम आते हैं, जिनमें टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन
मस्क
(Elon Musk) शीर्ष
अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. जो कि 230.4 अरब डॉलर नेट वर्थ के साथ
दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. वहीं फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट 148.4
अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर और एमेजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 139.2 अरब डॉलर
के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.