सोशल मीडिया (social media) पर रोजाना कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. जिसे लोग देखते है और शेयर करते है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. कश्मीर की रहने वाली महिला ने अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस 36 सेकंड वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर सैयद एस शाह ने ट्विटर पर 14 फरवरी को शेयर किया है.

उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि जीवन का चक्र ! उन्होंने हमें सिखाया कि जब हम बच्चे थे और टर्नटेबल्स कैसे बात करते हैं! इससे भी अधिक हितकर बात यह है कि सीखना जीवन में एक सतत प्रक्रिया है !

यह भी पढें: Pulwama Attack को याद कर भावुक हुए अक्षय कुमार, बोले- उनकी शहादत हमेशा रहेगी याद

देखें वीडियो 

ट्विटर के अलावा वीडियो फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक कुछ सब्जियों, फलों, और जानवरों के नाम भाषा में बोलता है और युवक महिला से अंग्रेजी में पहचानने के लिए कहता है.महिला कश्मीरी पारंपरिक पोशाक पहने हुए है महिला पहली बार बिल्ली की पहचान करने में लड़खड़ा जाती है. लेकिन बाद में वह उसकी पहचान वह ‘क्यैट’ के रूप में करती है.

यह भी पढें: Glenn Maxwell इस भारतीय लड़की के साथ लेंगे सात फेरे, शादी का कार्ड क्यों हो रहा वायरल?

महिला अजीब लहजे में लहसुन, सेब, प्याज और कुत्ते की पहचान करती हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.आपको बता दें कि महिला के स्थान का पता नहीं है. परन्तु वीडियो में व्यक्ति के बोलने के तरीके से पता चल रहा है कि वह कश्मीर इलाके का रहने वाला है.

यह भी पढें: सबके फेवरेट Ranveer Singh इस साउथ एक्टर के हैं जबरा फैन, मिलने के लिए हैं एक्साइटेड