आज के समय में Jio देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में से एक है. Jio हमेशा अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्रीपेड और पोस्टपेड प्लांस लाता रहता है, जिनमें कम कीमत पर लोगों को ढेरों फायदे मिलते हैं. इसके साथ ही Airtel भी जियो की टक्कर में ऐसे प्लान लाता है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. अगर आपको फ्री कॉलिंग के साथ 100 रुपये से भी कम में प्लान चाहिए तो आप सही जगह आए हैं. हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां देंगे.

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स को आज के बाद नहीं मिलेगा रिचार्ज करने पर Cashback, तुरंत उठाए फायदा

जियो और एयरटेल के नये प्लान

सभी नेटवर्किंग कंपनियां हर महीने कोई ना कोई प्लान लेकर आती रहती है लेकिन हम यहां Jio Vs Airtel के बारे में बात कर रहे हैं. अगर आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें कम डाटा मिले और कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ज्यादा डाटा चाहिए होता है. अगर हम आपको बोलें कि 100 रुपये से भी कम में एयरटेल और जियो प्लान चला रहा है तो आप शायद ही यकीन करें लेकिन ये सच है.

यह भी पढ़ें: Jio लाया शानदार ऑफर, डाटा के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, देख सकेंगे IPL 2022

मात्र 91 रुपये में जियो अपना एक महीने का प्लान चला रहा है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 3 जीबी डाटा, 50 एसएमएस मिलेगा. जियो में 91 रुपये में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसी ऐप्स पर सबस्क्रिप्शन मिलता है.

वहीं एयरटेल में 99 रुपये के प्लान में जियो जैसा सेम फीचर वाला प्लान मिलता है. इससे आपका काम 100 रुपये से कम में हो जाता है. 99 रुपये के रिचार्ज में 200 एमबी डाटा मिलेगा. कॉलिंग रेट 1 पैसा प्रति सेकेंड मिलेगा. इस प्लान में एसएमएस नहीं मिलता है और 99 रुपये पूरे टॉकटाइम मिलता है.

यह भी पढ़ें: एक ही रिचार्ज से पूरे घर को मिलेगा डेली डेटा, OTT एक्सेस के साथ और बहुत कुछ