आज के समय में परिवार के लगभग सभी सदस्य स्मार्टफोन, डेटा और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में, हर किसी के लिए एक अलग Recharge Plan खरीदना काफी महंगा पड़ जाता है. अपने इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार प्लान्स के बारे में बताएंगे जिनमें आपको एक ही प्लान में 5 लोगों के लिए कमाल के फायदे मिल जाएंगे. चलिए इन प्लान्स के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ेंः Vi के इस रिचार्ज के आगे फेल हुआ Jio का प्लान, बिंज ऑल नाइट की सुविधा

Vi RedX Plan के बारे में जानें

Vodafone Idea यूजर्स को एक फैमिली पोस्टपेड प्लान ऑफर करता है जिसमें 2,299 रुपये का भुगतान करके एक साथ 5 सदस्यों के लिए कनेक्शन ले सकते हैं. इस प्लान में आपको प्राइमरी और सेकेंडरी कनेक्शन्स के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर महीने 3 हजार एसएमएस और सही मायने में अनलिमिटेड डेटा मिलता है.

इस प्लान में उपभोक्ता मुफ्त में टीवी और मोबाइल पर Netflix का एक साल का सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि ये प्लान 1,499 रुपये के Amazon Prime के एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ 499 रुपये के एक साल के Disney+Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ भी आता है. इसके अतिरिक्त इस रेडएक्स प्लान को खरीदने पर आपको अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज का एक्सेस भी मिल जाता है.

यह भी पढ़ेंः BSNL ने लॉन्च किया प्री-पेड प्लान, 1 साल से अधिक वैधता के साथ आपको मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Jio Family Postpaid Plan के बारे में जानें

Jio के Family Postpaid Plan को आप 999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस प्लान में 3 सिम कार्ड्स और दिए जाते हैं और इसमें आपको कुल मिलाकर 200GB इंटरनेट मुहैया कराया जा रहा है और साथ में 500GB रोलोवर डेटा की सुविधा भी मिल रही है. अगर आपका 200GB इंटरनेट खत्म हो जाता है तो आप 10 रुपये प्रति GB के हिसाब से और डेटा प्राप्त कर सकते हैं.

किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा के साथ इस प्लान में आपको एक साल के लिए Disney+Hotstar और Amazon Prime Video के साथ अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः जियो, एयरटेल और Vi के 300 रुपये तक के प्लान में कौन सा है बेस्ट? जानें

Airtel Premium Family Postpaid Plan के बारे में जानें

अब बात करेंगे Airtel के Postpaid Plan की. इस प्लान में आपको 1,500 रुपये के बदले में कई सारे कमाल के फायदे मिलेंगे. इस प्लान को खरीदने पर यूजर्स को एक रेगुलर सिम और परिवार के सदस्यों के लिए एक फ्री एड-ऑन रेगुलर वॉयस कनेक्शन मिलता है. इस प्लान के मूल फायदों की बात करें तो इसमें आपको 200GB डेटा के साथ 500GB रोलओवर डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं.

ये प्लान 200 आईएसडी (ISD) मिनट और आईआर (IR) पैक पर 10 प्रतिशत की छूट भी प्रदान करता है. इस प्लान में एक साल के लिए Amazon Prime Video की मेंबरशिप के साथ-साथ एक वर्ष के लिए Disney+Hotstar VIP की मेंबरशिप शामिल है. अगर अन्य लाभों की बात करें तो उनमें एयरटेल एक्स-स्ट्रीम ऐप प्रीमियम, विंक प्रीमियम और भी बहुत कुछ मिलता है.

ये हैं देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के वो पोस्टपेड प्लान, जिन्हें खरीदकर आप एक ही बार में अपने पूरे परिवार के लिए बेहतरीन फायदे पा सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः Vodafone Idea के मात्र 10 रुपये के रिचार्ज पर मिल रहा है बहुत कुछ, तुरंत जानें