जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को नजरबंदी से रिहा कर दिया गया है. इस बात की जानकारी ANI  ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल के हवाले से दी. 

वह लगभग 14 महीने बाद नजरबंदी से रिहा की गई हैं. 

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को पिछले साल जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद 370 के खत्‍म होने के साथ ही 5 अगस्त 2019 से नजरबंदी कर दिया गया था. 

जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री रहीं महबूबा को केंद्र द्वारा इस राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने एवं अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाये जाने के समय कई अन्य नेताओं के साथ हिरासत में ले लिया गया था.

उन्हें सीआरपीसी की धारा 107 और 151 के तहत हिरासत में लिा गया था लेकिन बाद में उनके खिलाफ जन सुरक्षा अधिनयिम के तहत मामला दर्ज किया गया.

महबूबा की बेटी इल्तिजा ने उन्हें हिरासत में रखे जाने को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी जिसकी पिछली सुनवाई 29 सितंबर को हुई थी.

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं – फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को सात माह की हिरासत के बाद मार्च में रिहा कर दिया गया था.