Vivrant Sharma stats, IPL price; विव्रांत शर्मा जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर हैं. 23 साल के विव्रांत शर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं. वह जम्मू-कश्मीर के लिए बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. साथ ही वनडे में पूरे 10 ओवर और टी20 में 4 ओवर फेंकने के लिए परिपक्व गेंदबाज हैं. 

यह भी पढ़ें: Sam Curran Net Worth: आईपीएल ऑक्शन 2023 में 18.5 करोड़ में बिकने वाले सैम करन की कुल संपत्ति जानें

विवरांत शर्मा आईपीएल 2023 ऑक्शन (Vivrant Sharma IPL 2023 Auction)

30 अक्टूबर 1999 में जम्मू में जन्में विव्रांत शर्मा को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ रुपये (Vivrant Sharma IPL 2023 Auction price) की बड़ी बोली लगाकर खरीदा. वह अपने 20 लाख के बेस प्राइस से 13 गुना महंगे दाम पर बीके. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार?

यह भी पढ़ें: कौन है हैदराबाद की काव्या मारन? 

घरेलू क्रिकेट में अब तक का सफर

विव्रांत शर्मा जम्मू कश्मीर के लिए दो फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए और 9 टी20 मैच खेले हैं. 21 फरवरी 2021 को सौराष्ट्र के खिलाफ लिस्ट ए मैच से उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत की थी. इसके बाद 4 नवंबर 2021 को उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 13 दिसंबर 2022 को मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं हैरी ब्रूक?

विव्रांत शर्मा के टी20 आंकड़े (Vivrant Sharma T20 Stats)

विव्रांत शर्मा ने 9 टी20 मैच में 23.87 की औसत और 128.18 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 63 रन है. वह अब तक 20 चौके और 7 छक्के जड़ चुके हैं. साथ ही 7.33 की औसत और 5.73 की स्ट्राइक रेट से 6 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट है. 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के क्रिकेटर रेहान अहमद के आंकड़े, उम्र, मूल देश और माता-पिता के बारे में जानें

विव्रांत शर्मा के फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए आंकड़े

विव्रांत शर्मा ने दो फर्स्ट क्लास मैच में 19.00 की औसत से 76 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन है. वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए एक सफलता भी हासिल की है. उन्होंने 14 लिस्ट ए मैच में 39.92 की औसत से 519 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने 14 मैच में 8 विकेट चटकाए हैं.