IRCTC Tour Package: नया साल आने में बस अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में अगर आप किसी धार्मिक स्थल के दर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं तो बता दें कि भारतीय रेलवे आपके लिए एक खास ऑफर लाई है. IRCTC लोगों को कम रुपयों में माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने का शानदार ऑफर लाया है. बता दें कि यह यात्रा 2 जनवरी 2022 से शुरू होगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें IRCTC माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 3 रात और 4 दिन का टूर पैकेज लेकर आया है. माता वैष्णो देवी का मंदिर देवी शक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है. माता रानी का दरबार लगभग 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ये लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है. IRCTC की तरफ से मां के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह टूर पैकेज बहुत ही सस्ता है और अच्छा भी.

यह भी पढ़ेंः New Year के मौके पर करें तिरुपति बालाजी के दर्शन, जानें कैसे उठा सकेंगे IRCTC के इस पैकेज का लाभ

IRCTC ने दी जानकारी

IRCTC ने अपने इस खास टूर पैकेज की जानकारी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है. IRCTC के अनुसार, इस पैकेज की कुल कीमत 6,390 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होगी. चलिए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में सब कुछ.

यात्रा कार्यक्रम की लें जानकारी

इस टूर पैकेज में दिल्ली से यात्रा शुरू होगी. इसके तहत यात्रा कार्यक्रम- नई दिल्ली-जम्मू-कटरा-बाणगंगा-कटरा- जम्मू-नई दिल्ली है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways की इस सुविधा से फ्री में बुक करें टिकट, डिटेल में जानिए

पहला दिन-नई दिल्ली

पहले दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जाट स्पेशल 20:40 बजे से यात्रा शुरू हो जाएगी. बता दें कि इसमें आपको एसी 3 टियर की सुविधा दी जाएगी.

दूसरा दिन-जम्मू-कटरा

यात्री दूसरे दिन सुबह 5 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएंगे. उसके बाद जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा तक गैर AC गाड़ी में पिकअप होगा. इसके बाद यात्रा पर्ची लेने के लिए सरस्वती धाम में रास्ते में रुकना पड़ेगा. उसके बाद होटल में चेकिंग होगा. इसके बाद बाणगंगा तक नाश्ता और ड्रॉप दिया जाएगा. फिर मंदिर में दर्शन करवाया जाएगा. उसके बाद देर शाम होटल लौटकर रात का खाना और फिर रात वहीं बितानी होगी.

यह भी पढ़ेंः रेलवे दे रहा है कम बजट में छत्तीसगढ़ घूमने का मौका, जानें इस टूर पैकेज के बारे में सब कुछ

तीसरा दिन-कटरा-जम्मू

सुबह का नाश्ता करने के पश्चात आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. दोपहर 12 बजे आपको चेक आउट के बाद लंच दिया जाएगा. दोपहर के भोजन के बाद लगभग 2 बजे के आसपास नाॅन एसी गाड़ी से जम्मू रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया जाएगा. इसके बाद आपको कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर और बागे बहू गार्डन के मार्ग में दर्शन के बाद आपको जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा. एनडीएलएस-जाट एसपीएल-02426 पर 21:25 बजे से आपकी यात्रा वापस दिल्ली के लिए शुरू हो जाएगी.

चौथा दिन-आगमन नई दिल्ली

चौथे यानी यात्रा के अंतिम दिन आप सुबह 5:55 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वापसी करेंगे. अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways का न्यू ईयर गिफ्ट! 1 जनवरी से यात्री कर सकेंगे बिना रिजर्वेशन के सफर

कैंसिलेशन पॉलिसी के बारे में जानें

1. अगर आप यात्रा से 15 दिन पहले बुकिंग कैंसिल करते हैं तो आपको 250 रुपये चार्ज देना होगा.

2. अगर आप 8 से 14 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल करते हैं तो आपको 25% चार्ज देना होगा.

3. वहीं अगर आप 4 से 7 दिन के बीच में बुकिंग कैंसिल करते हैं तो आपको 50% चार्ज देना होगा.

4. अगर कोई व्यक्ति 4 दिन पहले बुकिंग कैंसिल करेगा तो उसको कोई रिफंड नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways कराएगी तीर्थ-धामों की यात्रा, जानें इस स्पेशल धार्मिक टूर पैकेज के बारे में सब कुछ