आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की भिड़ंत हुई. इस मैच के दौरान एक पल ऐसा आया जब एक काली बिल्ली (Black Cat) ने मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया. जब बेंगलोर लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पहले ही ओवर में बिल्ली की वजह से मैच कुछ देर के लिए रोक दी गई.

यह भी पढ़ेंः Wanindu Hasaranga ने युजवेंद्र चहल से छिनी पर्पल कैप, जानें रेस में और कौन

दरअसल, पंजाब से मिले 210 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर की टीम पहली ओवर का समाना कर रही थी. तभी कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन मैच के पहली ओवर के तीसरी गेंद पर कप्तान डु प्लेसिस ने गेंदबाज को रुकने को कहा. इस दौरान किसी को समझ नहीं आया कि आखिर डुप्लेसिस ने गेंदबाज को क्यों रोका.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में खराब अंपायरिंग से आग बबूला हुए संजय मांजरेकर और पीयूष चावला

गेंदबाज और अंपायर को भी समझ नहीं आया की माजरा क्या है. लेकिन जब कुछ देर बाद कैमरे पर काली बिल्ली को दिखाया गया तो सभी को समझ आया. बिल्ली साइट स्क्रीन पर बैठकर अपनी धुन में बैठी थी. जिससे डु प्लेसिस को परेशानी हो रही थी. लेकिन बिल्ली कुछ देर में खुद ही वहां से टहलती हुई निकल गई. इससे प्लेसिस को भी हंसी आ गई.

यह भी पढ़ेंः KKR को लगा जोरदार झटका, पिछले मैच का हीरो हुआ IPL 2022 से बाहर

बता दें, साइट स्क्रीन बॉलर और अंपायर की पीठ के पीछे एक दीवार जैसा हिस्सा होता है, जो टेस्ट में सफेद रंग और वनडे, टी-20 क्रिकेट में काले रंग का ही होता है. ये बल्लेबाज को गेंद पर फोकस करने के लिए होता है जिससे बैट्समैन गेंद को ध्यान से देख पाए. इस एरिया में किसी फैन का बैठना क्या घूमना-फिरना भी प्रतिबंधित होता है.

यह भी पढ़ेंः RCB vs PBKS: पंजाब ने बेंगलोर को दिया 210 का टारगेट, हर्षल को मिले 4 विकेट