आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पांचवां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया. राजस्थान और हैदराबाद का ये IPL के 15वें सीजन का पहला मैच था. जिसे राजस्थान ने शानदार तरीके से जीत लिया है. राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से हरा कर अपनी पहली जीत दर्ज की है. राजस्थान की ओर से अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने को मिली. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 55 रनों की बड़ी पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है.

य़ह भी पढ़ेंः IPL 2022: देवदत्त पॉडिक्कल के छक्के से Tata का हुआ 5 लाख का नुकसान

दरअसल, संजू सैमसन का ये 100वां आईपीएल मैच था और उन्होंने 27 गेंदों पर 55 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 शानदार छक्के और 3 चौके लगाए. अपनी पारी में लगाए 5 छक्कों की मदद से संजू सैमसन ने आईपीएल में राजस्थान की ओर से सबसे अधिक छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL RR vs SRH: हैदराबाद 61 रनों से हारी, लय में दिखे राजस्थान के बल्लेबाज और गेंदबाज

हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी में संजू ने 5 छक्के जड़े. संजू ने शेन वाटसन को पीछे छोड़ दिया और ये रिकार्ड अपने नाम किया. संजू सैमसन ने आइपीएल में अब तक कुल 110 छक्के राजस्थान की तरफ से लगाए हैं जबकि शेन वाटसन ने कुल 109 छक्के इस टीम के लिए लगाए थे. वहीं, राजस्थान के ही जोस बटलर 67 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ेंः Babar Azam अगर IPL खेलें, तो उनपर कितने की बोली लगेगी? शोएब अख्तर ने बताया

आइपीएल में राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन बन गए तो वहीं आरसीबी की तरफ से क्रिस गेल के नाम पर ये रिकार्ज दर्ज है. वहीं मुंबई की तरफ से आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड पोलार्ड के नाम पर है तो वहीं सीएसके की तरफ से धौनी ने ये कमाल किया है.

यह भी पढ़ेंः कौन है CSK को सपोर्ट करने वाली ये मिस्ट्री गर्ल? सोशल मीडिया पर हो रही वायरल