आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पांचवां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला हैदराबाद का शायद सही नहीं रहा. राजस्थान पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 211 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी ठीक नहीं रही और टीम 61रनों से हार गई. हैदराबाद की ओर से एडेन मार्कराम और वाशिंगटन सुंदर ने अच्छी पारी खेली. वहीं, राजस्थान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों लय में दिखे.

य़ह भी पढ़ेंः IPL 2022: देवदत्त पॉडिक्कल के छक्के से Tata का हुआ 5 लाख का नुकसान

राजस्थान ने अच्छी बल्लेबाजी के साथ शुरू किया जिससे टीम का स्कोर 20 ओवर में 210 पहुंच गया. ओपनिंग करने आए जोस बटलर ने 35 रन की पारी खेली वहीं, इसके बाद यशस्वी ने 20 रन, संजू सैमसन ने 55 रनों की पारी खेली. इसके बाद सिमरॉन हिटमायर ने 32 रन और पराग ने 12 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 210 तक पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ेंः Babar Azam अगर IPL खेलें, तो उनपर कितने की बोली लगेगी? शोएब अख्तर ने बताया

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हैदराबाद की शुरुआती पारी तुरंत ही ढह गई. कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए लेकिन दोनों क्रमशः 2 रन और 9 रन पर पवेलियन लौट गए. वहीं, राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन से उम्मीद थी लेकिन वह दोनों ही शून्य पर आउट हो गए. हालांकि, एडेन मार्कराम ने पारी को संभालने की कोशिस की और अंत तक नाबाद 57 रन बनाए. वहीं, अब्दुल समद 4 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि रोमारियो शेफर्ड 24 रनों की पारी खेली. अंत में सुंदर वाशिंगटन ने पारी को संभालने की कोशिश की और 40 रन बनाए. लेकिन टीम को जीता नहीं सके.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 की सभी 10 टीमों के मालिकों की लिस्ट यहां देखें

राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक 3 विकेट झटके. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिये और टेरेंट वोल्ट को एक सफलता मिली.

राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 55 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने इस दौरान 5 शानदार छक्के व 3 चौके जड़े. पनी पारी में लगाए 5 छक्कों के दम पर संजू सैमसन आइपीएल में राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

यह भी पढ़ेंः कौन है CSK को सपोर्ट करने वाली ये मिस्ट्री गर्ल? सोशल मीडिया पर हो रही वायरल