पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, रेलवे टिकटों के साथ ही अब रेलवे प्लेटफॉर्म की कीमत में बढ़ोत्तरी हो गई है. बताया जा रहा है कि ऐसा कोरोना वायरस के दौरान एक साल तक रेलवे बंद होने के कारण किया गया है. लॉकडाउन लगने के कुछ समय बाद तक तो ट्रेने शुरू कर दी गई थीं लेकिन प्लेटफॉर्म टिकट का काउंटर बंद कर दिया गया था जिससे स्टेशन पर भीड़ नहीं लगे लेकिन अब प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत तीन गुना बढ़ाकर खोल दिया गया है.

रेलवे ने टिकट के दानों में भी तीन गुना बढ़ोतरी की है और इसके साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट का दाम भी बढ़ाया गया है. पहले आपको रेलवे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए 10 रुपये का टिकट मिलता था लेकिन अब उसके लिए आपको 30 रुपये देने होंगे. कोरोना महामारी के कारण देशभर में कई ट्रेन व्यवस्थाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई थी और एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. साथ ही कोई भी रिश्तेदार को छो़ड़ने प्लेटफॉर्म छोड़ने जाया करते थे जो कि तब बंद कर दिया गया था. अब जो ये व्यवस्था खोली गई है तो प्लेटफॉर्म तीन गुना बढ़ी हुई कीमत के साथ लेना अनिवार्य हो गया है.

सेंट्रल रेलवे ने मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन (MMR) के कई खास स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतें बढ़ाई गई हैं. रेलवे के मुताबिक, मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस में 10 रुपये से प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये हो गया है.

यह भी पढ़ें-RailTel ने करीब 4 हजार स्टेशनों पर शुरू की प्रीपेड वाईफाई सेवा, मात्र 70 रुपये मिलेगा 60GB डेटा

यह भी पढ़ें- ट्रेनों में शुरू की जाएगी कंटेंट ऑन डिमांड सेवा, अधिकारियों ने दी जानकारी