Indian Railways cancelled trains list: सर्दी के मौसम की शुरुआत होने के साथ भारतीय रेलवे (Indian Railways) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए मुसीबतों का दौर भी शुरू हो गया है. सर्दी के मौसम (WinterSeason) के दौरान जाड़े के दिनों में कोहरे का प्रभाव लोगों के जीवन को प्रभावित करता है. तो ऐसे में भारतीय रेलवे के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ ट्रेनों (Train) को अस्थाई रूप से रद्द कर दिया जाता है. साथ ही साथ उनके परिचालन में बदलाव कर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways platform stall tender: रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे खोलें? जानें पूरा प्रॉसेस

भारतीय रेलवे ने कोहरे की वजह से सुरक्षा के मद्देनजर 01 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. यहां पर हम आपको उन सभी ट्रेनों की लिस्ट के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हें कैंसिल या फिर फेरों में बदलाव किया गया है, जिससे आप यदि आप इन ट्रेनों में 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक सफर करने की सोच रहे हैं तो आपको इनकी जानकारी हो.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से करें लिंक, होंगे ये बड़े फायदे

परिचालन के दिनों में कमी कर के चलाई जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

दिनांक 01.12.2022 से 28.02.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन साप्ताहिक कैंसिल रहेगा.

गाड़ी संख्या. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द

गाड़ी संख्या. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द

गाड़ी संख्या. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस – प्रत्येक बुधवार को रद्द

गाड़ी संख्या. 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस – प्रत्येक गुरूवार को रद्द

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन का टिकट खो जाने पर क्या करें? जानें डुप्लीकेट टिकट निकलवाने का तरीका

गाड़ी संख्या. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगल एवं गुरूवार को रद्द

गाड़ी संख्या. 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध एवं शुक्रवार को रद्द

गाड़ी संख्या. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस – प्रत्येक रविवार को रद्द

गाड़ी संख्या. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार को रद्द

गाड़ी संख्या. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस – प्रत्येक शनिवार को रद्द

गाड़ी संख्या. 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार को रद्द.

यह भी पढ़ें: Indian Railways ने दी लोगों को बड़ी खुशखबरी! घटाए प्लेटफाॅर्म टिकट के दाम

पूरी तरीके से रद्द ट्रेनों की लिस्ट 

गाड़ी संख्या. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 01.12.22 से 26.02.23 तक

गाड़ी संख्या. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस – 03.12.22 से 28.02.23 तक

गाड़ी संख्या. 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस – 03.12.22 से 28.02.23 तक

गाड़ी संख्या. 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस – 05.12.22 से 02.03.23 तक

गाड़ी संख्या. 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस – 01.12.22 से 27.02.23 तक

गाड़ी संख्या. 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस – 02.12.22 से 28.02.23 तक

गाड़ी संख्या. 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस – 04.12.22 से 26.02.23 तक

गाड़ी संख्या. 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस – 06.12.22 से 28.02.23 तक

गाड़ी संख्या. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस – 05.12.22 से 27.02.23 तक

गाड़ी संख्या. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस – 06.12.22 से 28.02.23 तक