केंद्र सरकार  (Central Government) की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. देश के कई हिस्सों में युवा सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सरकार इस योजना को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं. इस बीच भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अग्निपथ योजना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट पर जानकारी जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का 52वां जन्मदिन आज, कार्यकर्ताओं से जश्न न मनाने की अपील की

भारतीय वायुसेना के अनुसार, अग्निवीरों को वही सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जो एक सेना के जवान को कराई जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अग्निवीर भी सेना में वैसी ही जिंदगी जिएंगे जैसी एक सैनिक जीता है. इसके अलावा भी बहुत सी सुविधाएं इन अग्निवीरों को देने की बात कही गई है.

भारतीय वायुसेना की वेबसाइट पर अपलोड की जानकारी के मुताबिक, अग्निवीरों को सैलरी के साथ यूनीफार्म एलाउंस, हार्डशिप एलाउंस, मेडिकल और कैंटीन सुविधा भी मिलेगी. ये सुविधाएं एक रेगुलर सैनिक को मिलती हैं.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ बवाल में रद्द ट्रेन के यात्रियों को राहत, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

परफॉर्मेंस के आधार पर मिलेगा रेगुलर कैडर

वायुसेना ने कहा है कि वायुसेना में इनकी भर्ती एयर फोर्स एक्ट 1950 के तहत 4 साल के लिए होगी. अग्निवीरों को वायुसेना में एक अलग रैंक होगा.अग्निपथ योजना में सभी शर्तों को अग्निवीरों को मनाना होगा, जिन अग्निवीरों की वायुसेना में भर्ती के समय 18 वर्ष से कम होगी उन्हें माता-पिता या अभिवावक से नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर कराने होंगे. 4 वर्ष की सेवा के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों की नियुक्ति रेगुलर कैडर में की जाएगी.

अग्निवीरों को मिलेंगी ये सुविधाएं

भारतीय वायुसेना के मुताबिक, अग्निवीरों को सैलरी के साथ यूनीफार्म एलाउंस, हार्डशिप एलाउंस, मेडिकल और कैंटीन भी मिलेगी. ये सभी सुविधाएं एक आम सैनिक की तरह ही होंगी.

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान,अग्निवीरों के लिए CAPF-असम राइफल्स में 10% आरक्षण

अग्निवीरों को ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा.

अग्निपथ योजना से आए अग्निवीरों को वर्ष में 30 दिन छुट्टी मिलेगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मेडिकल लीव का भी विकल्प होगा.

यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme: बिहार में 130 FIR दर्ज, 620 गिरफ्तार और कई ट्रेनें कैंसिल

यदि सर्विस (चार वर्ष) के दौरान अग्निवीर की मौत होती है. तो उसे इन्श्योरेंस कवर मिलेगा. तो ऐसे में परिवार को करीब 1 करोड़ रुपये मिलेंगे.

साथ ही इसके अलावा ड्यूटी के समय विकलांग होने पर एक्स-ग्रेशिया 44 लाख रुपये दिए जाएंगे .साथ ही जितनी नौकरी बची है. उसकी पूरी सेवा निधि पैकेज और सैलरी भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: केंद्र का बड़ा ऐलान, रक्षा मंत्रालय में भी अग्निवीरों को 10% आरक्षण

सम्मान और अवॉर्ड के होंगे हकदार

भारतीय वायुसेना के मुताबिक, अग्निवीर सम्मान और अवॉर्ड के हकदार होंगे. अग्निवीरों ऑनर्स और अवार्ड्स दिया जाएगा. वायुसेना में भर्ती होने के बाद अग्निवीरों को जरूरत के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाएगी.