पेगासस को लेकर सरकार पर विपक्ष हमलावर हो रही है. हालांकि, सत्तारूढ़ सरकार के मंत्री और नेता पेगसास को किसी भी आरोप से इनकार कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के वरीष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा है कि अगर सरकार के हाथ साफ है तो कोर्ट में एफिडेविट दें कि हमने पेगासस कभी नहीं खरीदा था.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि, पेगासस राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खरीदा गया या मोदी जी की सुरक्षा के लिए? अगर सरकार के हाथ साफ हैं तो कोर्ट में एफिडेविट दें कि हमने ये(पेगासस) कभी नहीं खरीदा.

यह भी पढ़ेंः यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत बिगड़ी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मिलने पहुंचे

वहीं, सरकार ने राज्यसभा में मंगलवार को एक बयान में कहा कि, ऑक्सीजन की कमी से कोरोना में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. इस पर कमलनाथ ने कहा, ये सरकार का सबसे बड़ा झूठ है. मध्य प्रदेश में कितनी मौतें ऑक्सीजन के कारण हुईं. राज्य सरकार को कहे हैं कि आप कोविड के आंकड़े मत भेजना, कल राज्यसभा में कहते हैं कि हम तो केवल राज्यों के आंकड़े इकट्ठा करते हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी, पिछले दिन के मुकाबले 12 हजार ज्यादा केस

वहीं, इस मामले पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सफाई देते हुए कहा, केंद्र कह रहा है कि स्वास्थ्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों का विषय है और हम केवल जो आंकड़े राज्य भेजते हैं उसे इकट्ठा करते हैं. केंद्र कह रहा है कि हमने एक गाइडलाइन जारी किया है जिसके आधार पर राज्य/केंद्रशासित प्रदेश अपने मौत के आंकड़ों को रिपोर्ट कर सकें.

इसके साथ उन्होंने कहा, केंद्र कह रहा है कि किसी भी राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई हो इस पर आंकड़ा नहीं भेजा. किसी ने भी नहीं कहा कि उनके राज्य में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत हुई है. इसलिए इसके आंकड़े नहीं हैं. क्या ये डेटा केंद्र ने बनाया? नहीं, राज्यों ने नहीं भेजा.

यह भी पढ़ेंः आपका फोन Pegasus स्पाईवेयर का शिकार तो नहीं? यहां जानें कैसे पता चलेगा

पात्रा ने कहा, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया बताएं कि क्या आपकी सरकार ने केंद्र को जो आंकड़े दिए हैं उसमें से एक भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है ऐसा लिखकर दिया है क्या?